मेडिकल पॉइंट के मालिक पर कार्यरत युवती को यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज

मेडिकल पॉइंट के मालिक पर कार्यरत युवती को यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज

धनाढ्य  की पहुंच से पीडि़ता भयभीत

 कोतवाली पुलिस में मामला दर्ज,
एक सप्ताह से पुलिस की जांच ढीली


सीकर । आमजन की पीड़ा दूर करने वाला अस्पताल खुद ओछी सोच गंदे विचारों से पीड़ित निकला.....

   सरकार से बिल को लेकर सुरक्षा की गुहार लगाने वाला निजि अस्पताल संचालक ने खुद की मानसिकता का एक संगीन उदाहरण
सीकर के एक निजी अस्पताल में उजागर हुआ। प्रकरण में आन्दोलन के दौरान जनस्वास्थ्य की अनदेखी के अलावा निजी अस्पताल के संचालक ने अपनी कर्मचारी को भी हवश का शिकार बनाने का विभत्स प्रयास किया। अस्पताल संचालक की घृणित कारगुजारी से बच बचाके घर पहुंची कर्मचारी युवती को फोन पर भी अपना मुंह बंद रखने के लिए घमकियां दी गई।
 अस्पताल संचालक के कृत्य और घमकियों से मानसिक अवसाद में आई युवती ने अपने जीवन की रक्षार्थ पुलिस की शरण ली। कोतवाली सीकर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के एक सप्ताह तक भी आरोपित को मिल रही ढील के कारण युवती  को कोई राहत नहीं मिल पाई है।
   कोतवाली पुलिस सीकर में बीस अप्रेल को दर्ज रिपोर्ट के अनुसार पीडि़त युवती करीब ढाई वर्ष से शहर के कल्याण अस्पताल के पीछे स्थित मेडिकल पोईन्ट अस्पताल में रिसेप्सनिस्ट के पद पर कार्यरत है। दस अप्रेल को युवती अपनी आंखों में सहकर्मी से दवा डलवाकर चेम्बर में लेटी थी। युवती को कमरे में अकेली लेटी देख मेडिकल पोईन्ट अस्पताल का मालिक रवि बिदावतका कमरे में आया। युवती की ओर से दर्ज पुलिस रिपोर्ट के अनुसार केबिन में आकर रवि बिदावतका ने मुझे अकेली सोई हुई देख निकट आया और अश्लील हरकते करते हुए लज्जाभंग करने की नीयत से जोर जबरदस्ती करने लगा। अपने साथ हुई इस विभत्स वारदात के बाद वह घबरा गई और जैसे तैसे अपना बचाव कर अस्पताल से घर चली गई। अपने घर में इस अनहोनी से परेशान युवती सहज होने का प्रयास कर रही थी इसी दौरान उसके फोन पर मेडिकल पोईन्ट के मालिक रवि बिदावतका एक और जहां व्हाट्सएप पर वारदात को लेकर माफी मांग रहा था वहीं बातचीत में वारदात को लेकर किसी को बताने पर बुरे परिणाम भुगतने की घमकियां दे रहा था।
मेडिकल पाईन्ट के मालिक रवि बिदावतका की अनवरत घमकियों से वह बुरी तरह मानसिक अवसाद में आ गई और पुलिस में शरण लेने को मजबूर हो गई। कोतवाली पुलिस ने बीस अप्रेल को युवती की फरियाद को स्त्री की लज्जा भंग करने की मंशा से उस पर हमला अथवा अपराधिक बल का प्रयोग करने की धारा 354, यौन उत्पीड़न की धारा 354 (क) , एक औरत को नंगा करने के ईरादे से कार्य करने की धारा 354 (ख) तथा आपराधिक धमकी देने की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है। मामले की जांच कोतवाली की महिला उपरीरिक्षक के अधीन की गई है। पुलिस की ओर से करीब एक सप्ताह के दौरान भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से परिवादी युवती वर्तमान में भी आरोपित मेडिकल पोईन्ट के मालिक रवि बिदावतका की आर्थिक क्षमता व प्रशासनिक संम्पर्कों को लेकर भयभीत है।
जहा एक ओर राज्य सरकार नारी को सुरक्षित करने की बात कर रही है वही सीकर की पीड़ित युवती न्याय मिलने का इंतजार कर रही है।

अब देखना है सीकर कोतवाली पुलिस कब तक मामले की जांच कर के पीड़िता को राहत दिलाएगी।