पीएम की सीकर में आयोजित सभा को लेकर भाजपा मंडल कांवट की मीटिंग आयोजित मीटिंग में कार्यक्रताओं को दी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी
कांवट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सीकर में 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सभा की पूर्व तैयारियों को लेकर भाजपा मंडल कांवट की मीटिंग शुक्रवार को खण्डेला विधानसभा प्रभारी एवं राष्ट्रीय मंत्री भाजपा किसान मोर्चा शैलाराम सारण के मुख्य आतिथ्य, पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर खण्डेला के विशिष्ट आतिथ्य एवं मण्डल अध्यक्ष रंगलाल स्वामी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। मीटिंग में बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख, पूर्व व वर्तमान जनप्रतिनिधि सहित मंडल की सभी ग्राम पंचायतों के सभी कार्यक्रताओं को सीकर में होने वाली प्रधानमंत्री मोदी की आम सभा में शामिल होने की तैयारियों व व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई। मीटिंग में ग्राम पंचायत कांवट, भादवाड़ी, सुजाना, जुगलपुरा, गढभोपजी, लोहरवाड़ा, पीपलोदाकाबास, रलावता, डाल्यावास, जयरामपुरा व कांसरडा के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं उपस्थिति दी। इस अवसर पर पूर्व आईपीएस रामदेव सिंह खैरवा, सरपंच जेपी कुड़ी, रजनीश फोगावट, केशाराम सामोता, ओनाड़ सिंह शेखावत, रामोवतार सिंह बड़सरा, राकेश मिश्रा, हम्मीराम, मुरलीधर कुड़ी, बजरंगलाल सैनी, महेन्द्र सिंह, लालचंद खैरवा, महेन्द्र सैनी, कैलाश सामोता, राजेश जांगीड़, रामगोपाल थेबड़, श्रवण वर्मा, कानाराम सैनी, मूल सिंह सहित अनेक कार्यक्रता उपस्थित हुए।
मीटिंग में मोदी की सभा के प्रभारी शैलाराम सारण, बंशीघर खंडेला व वक्ताओं ने केन्द्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व किसान निधि योजना की जानकारी दी। क्षेत्र के हर गाँव व ढाणी ढाणी से लोगों को मोदी जी की आम सभा में पहुंचने का आह्वान किया।