विधायक मोदी बालेश्वर धाम में विभिन्न विकास कार्यो व 2 सड़कों का किया शिलान्यास

विधायक मोदी बालेश्वर धाम में विभिन्न विकास कार्यो व 2 सड़कों का किया शिलान्यास


पाटन- विधायक सुरेश मोदी ने बालेश्वर धाम में 4 करोड़ 43 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यो का फिता काटकर शिलान्यास किया। बालेश्वर धाम में बाउन्ड्री वाल, इन्टरलोकिंग ब्लॉक, सुलभ शौचालय, सामुदायिक भवन, यात्रिका सैड, रेस्ट हाउस व कुण्ड आदि विकास कार्य का शुभारंम्भ हुआ। बालेश्वर धाम में बाहर से आने वाले लोगो को काफी सुविधाए होगी।   
साथ ही ग्राम पंचायत न्यौराणा 35 लाख रूपए की लागत से 1.5 कि.मी. बनने वाली सड़क व हसामपुर से जाटवास-बक्सीपुरा में 50 लाख रूपए की लागत से 1.00 कि.मी. बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। सभी ग्राम वासीयों ने विधायक मोदी का मार्ल्यापण व साफा पहनाकर स्वागत किया। इन सड़कों की मांग काफी समय से चल रही थी। 
विधायक मोदी ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है और अब लोगो को कीचड़ तथा उबर खाबर सड़क से छूटकारा मिल जायेगा एवं आवागमन में आसानी होगी। हर गांव मुख्य सड़क से कनेक्ट हो इसके लिय वे हमेशा फिक्रमंद है। क्षेत्र के विकास के लिये जनता कहे या फिर नहीं कहे यह उनकी जबावदेही में शामिल है। यह दोनो सड़क के निर्माण की मांग वर्षो से लोगो की थी जो आज पूरा हुआ।
 इस दौरान पूर्व प्रधान व पीसीसी सदस्य कान्ता प्रसाद शर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विरेन्द्र यादव, जिला परिषद सदस्य संतोष मीणा, जिला परिषद सदस्य कोयली देवी, सरपंच कुशल कुमारी, सरपंच मीना देवी, सरपंच सुनिल, पं.स.सदस्य रजोड़ी देवी, प.स. सदस्य रामअवतार मीणा, पूर्व सरपंच श्रीराम यादव, रामजीलाल सैनी, सरपंच प्रतिनिधि बलराम गुर्जर, सरपंच प्रतिनिधि कैलाश स्वामी, राकेश सिंह, रामनिवास यादव, मक्सुद अली, बाबूलाल मीणा, दिनेश यादव, महेश लेखरा, महेन्द्र गुर्जर, इन्द्राज पंच, रवि खटाणा, बलवीर मीणा, डॉ श्रवण मीणा, दिनेश यादव, गौरीदत शर्मा, मुकेश अग्रवाल, महेश गुर्जर, प्रेम यादव, सुरेश यादव, महाराम ढ़िलाण, अशोक मीणा, राजू शर्मा, संजू यादव, कमलेश मीणा एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।