पाटन पुलिस ने पाईप चोरी के चार अभियुक्तों को गाड़ी व माल सहित गिरफ्तार किया
पाटन -पाटन पुलिस ने पाईप चोरी के चार अभियुक्त को गाड़ी व माल सहित गिरफ्तार किया है।जल योजना के तहत राजस्व ग्राम बैगा की नांगल की ढाणी भोजाला में पाईप लाईन का कार्य चल रहा है। वहां से पाईप चोरी हो गया था।
रात्रि को एसएचओ राजेश कुमार को सूचना मिली कि रामपुरा बेगा की नांगल मे जलजीवन मिशन योजना के पाईप अज्ञात चौर चौरी कर रहे है सूचना पर एसएचओ जाप्ता के तुरन्त रवाना हेकर रामपुरा बेगा की नागल पहुचा। तो मौके पर पहुचने से पहले ही अज्ञात चौर मय वाहन, पाईपों के फरार हो चुके थे। जिस पर एसएचओ मय जाप्ता द्वारा पाईप चौरो का पीछा नागल चौधरी, महेन्द्रगढ़ तक किया गया परन्तु अत्यधिक धुंध होने की वजह से धुंध का फायदा उठाकर चौर गाड़ी लेकर फरार हो गये थे। जिस पर एसचओ नारनौल व महेन्द्रगढ़ को घटना के सम्बंध में जानकारी दी जाकर नाकाबंदी करवाई गई । जिस पर थाना हथिन जिला पलवल थाने की नाकाबंदी के दौरान पाईप चौर मय गाडी केन्टर नम्बर एचआर 74ए 6799 पकड़े गये। जिस पर थाना हथिन जिला पलवल द्वारा गिरफतार कर जे.सी. करवाया जाने पर जिला जेल पलवल से प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाकर नियमानुसार गिरफतार किया गया । प्रकरण वांछित होने पर मुलजिमान को नियामानुसार गिरफ्तार किया गया व ट्र्क व पाईपों को जप्त किया।मुलजिमान से गहनता से पूछताछ जारी है। वारदात का तरीका मुल्जिमान रात्रि के समय में रोड के आस पास में रखे पाईपों की दिन में रैकी कर रात्रि के समय में चोरी कर ले जाना है।गिरफ्तार अभियुक्त जकरिया पुत्र सहीद जाति मेव मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी सालाहेडी थाना नूह जिला नूह मेवात हरियाणा ,आसिफ पुत्र यूनूस जाति मेव मुसलमान उम्र 26 वर्ष निवासी सालाहेडी थाना नूह जिला नूह मेवात हरियाणा,अकबर पुत्र सहीद जाति मेव मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी सालाहेडी थाना नूह जिला नूह,मेवात हरियाणा सरीफ पुत्र आमीन जाति मेव मुसलमान उम्र 26 वर्ष निवासी तेड फिरोजपुर थाना पिनगांया जिला नूह मेवात हरियाणा है। दिनांक 13.01.2023 को चोरी की रिपोर्ट निवासी नारदा थाना पाटन ने दी थी।