सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा
सूनी हवेली में 7 कमरों के ताले टूटे
10 दिन पहले भी मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला था
श्रीमाधोपुर
श्रीमाधोपुर थाना इलाके के गांव जोरावरनगर में रविवार को बजरंगलाल मूंगीलाल अग्रवाल की सूनी हवेली में 7 कमरों के ताले एक साथ टूटे हुए मिले। 10 दिन पहले भी इसी हवेली के मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला था। जानकारी के अनुसार रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों ने हवेली के बाहर का ताला टूटा हुआ देख मकान के अंदर जाकर देखा तो अंदर बने हुए 7 कमरों के ताले टूटे हुए मिले और सभी कमरों में सामान बिखरा हुआ मिला।सामान बिखरा हुआ मिलने पर ग्रामीणों ने जयपुर रह रहे मकान मालिक बजरंगलाल अग्रवाल को फोन सूचना दी और पुलिस को सूचित किया। मकान मालिक ने बताया कि गांव पहुंचकर कमरों में रखे सामान को संभालने के बाद ही पता लग पाएगा कि क्या चोरी हुआ हैं।
मकान मालिक के अनुसार मकान मालिक ने पुलिस को सूचना ग्रामीण के सूचना देने के तुरंत बाद ही दे दी थी, पुलिस मौके पर पहुंची और मौका स्थिति का जायजा लिया मकान मालिक करीब 6 महीने से जयपुर में परिवार के साथ रह रहा है और मकान सूना ही था। इस मकान का आज से 10 दिन पहले भी मैं मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला था और लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी थी मकान मालिक ने मकान को संभालने के बाद बताया था कि मेरे यहां घर से कोई भी वस्तु या सामान चोरी नहीं हुआ है लेकिन आज एक साथ हवेली के अंदर 7 मकानों के ताले एक साथ टूटे हुए मिले हैं और लोगों के अनुसार ही मुझे जानकारी प्राप्त हुई है इसको देखकर लगता है कि क्षेत्र में चोरो की बल्ले बल्ले हो रही है और पुलिस का चोरों में कोई खौफ नहीं है