मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड सदस्यों ने बनाई रंगोली

मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम के तहत स्काउट गाइड सदस्यों ने बनाई रंगोली

अधिक से अधिक युवा युवतियों मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं -विनोद जानू

सीकर। गुरुवार को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरणा देने व जन जागरूकता के लिए के लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट  एवं प्रियंका कुमारी सीओ गाइड के के नेतृत्व में राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर मे 
श्रीमती विनोद जानू मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर एवं श्रीमती इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर के मुख्य आतिथ्य में, दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य मारू स्कूल सीकर  व रमेश बिजारणिया एपीसी समसा सीकर के आतिथ्य में गाइड रेंजर्स, स्काउट बालिका ओ ने रंगोली बनाई व लोकतंत्र की मजबूती का संदेश दिया । 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा युवतियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया ।
     विनोद जानू ने कहा कि सीकर जिले के अधिक से अधिक युवा और युवतियां मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं , और समय आने पर अपने मताधिकार का प्रयोग करे ।
  इंद्रा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर ने स्काउट गाइड द्वारा की जा रही स्वीप कार्यक्रम के लिए बधाई दी एवं मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने की अपील की ।
इस अवसर पर मोहन लता, व्याख्याता डाइट, किशन लाल सियाक , मनीष पारीक, मुकेश सोनी, विनोद ऐचरा, कविता , दुर्गेश, स्काउट गाइड आंदोलन के सदस्य उपस्थित थे ।