कस्बे के मंडावा पुलिया के उस पार पीडब्ल्यूडी विभाग फतेहपुर द्वारा डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है

कस्बे के मंडावा पुलिया के उस पार पीडब्ल्यूडी विभाग फतेहपुर द्वारा डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है

फतेहपुर शेखावाटी। कस्बे के मंडावा पुलिया के उस पार पीडब्ल्यूडी विभाग फतेहपुर द्वारा डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसके लिए ठेकेदार ने सड़क बनाने के लिए 300 मीटर दूरी तक रोड़ी भी डाल दी है लेकिन बड़ी बात यह है कि जिस रास्ते पर सड़क बनाई जा रही है उस रास्ते में बीचो-बीच पांच विद्युत के पॉल लगे हुए हैं और किनारे पर एक ट्रांसफार्मर भी लगा हुआ है लेकिन ठेकेदारों ने ना तो खंबे अलग शिफ्ट किए और ना ही ट्रांसफार्मर ऐसे में इतनी बड़ी लापरवाही करने के बाद भी जिम्मेवार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को यह क्यों नहीं नजर आया।।
खंभे उखाड़कर ही डामरीकरण करेंगे सड़क पर।।
सड़क का निर्माण कार्य चालू है अभी तक रोड़ी ही डाली गई है बिजली विभाग को खंबे अलग शिफ्ट करने के लिए पत्र दिया गया है बिजली विभाग एस्टीमेट बनाकर हमें देगा जल्द ही खंभों को अलग शिफ्ट करने के बाद ही सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा।।
इमरान: एईएन पीडब्ल्यूडी फतेहपुर

ठेकेदार को कई बार कहा लेकिन नहीं माना।।
निर्माणाधीन सड़क के पास अपना व्यापार करने वाले राकेश कुमार ने बताया कि सड़क तो बनाई जा रही है लेकिन बीचो-बीच विद्युत के पॉल लगे हैं इसके बारे में ठेकेदार को हमने कई बार कह दिया लेकिन ठेकेदार सिर्फ और सिर्फ कह रहा है कि हटा देंगे लेकिन अभी तक विद्युत के पोल हटाए नहीं है हटाने से पहले ही ठेकेदार ने सड़क निर्माण के लिए रोड़ी डाल दी है।।।

इस कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जा रहा है कार्य।।
300 मीटर लंबाई में बनने वाली सड़क का पूरा कार्य बलवीर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जाएगा जिसकी कुल लागत है 9 लाख 18 हजार रूपए है पूरी सड़क डामरीकरण की जाएगी