श्रीमाधोपुर के कई गांवों में निकली आठ दिवसीय जल यात्रा का मौन जुलुस के साथ हुआ समापन

श्रीमाधोपुर के कई गांवों में निकली आठ दिवसीय जल यात्रा का मौन जुलुस के साथ हुआ समापन


श्रीमाधोपुर 
मौन जुलुस में पानीडो बरसा दे म्हारा राम रे, ए उबी-उबी जोउ थारी बाट रे, श्रीमाधोपुर की यही पुकार, पानी लाये अब सरकार, नहर लाओ, श्रीमाधोपुर बचाओ आदि स्लोगन लिखी तख्तियों टी शर्ट पर लिखे नारो से संदेश दिया गया।

सुजलाम संस्थान की ओर से श्रीमाधोपुर के कई गांवों से होकर निकली आठ दिवसीय जल यात्रा का मौन जुलुस के साथ समापन हुआ। जिसमे आस पास के दर्जनों गांवों और  श्रीमाधोपुर नगर से सैकड़ो महिला पुरुष युवक युवतियो ओर वरिस्ठ जनों  सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों और समस्त जाती बिरादरी के लोगो ने  उत्साह के साथ भाग लिया। सुजलाम संस्थान के डॉ. योगेश यादव एवं डॉ. कविता यादव के संयोजन में 12 अप्रैल से जारी जल यात्रा के समापन पर बुधवार को श्रीमाधोपुर के आदर्श विद्या मंदिर से मौन जुलुस निकाल कर समाज को पारंपरिक जल स्रोतों एवं वर्षा के जल का संरक्षण का संदेश दिया गया। मौन जुलुस में  श्रीमाधोपुर की यही पुकार, पानी लाये अब सरकार, नहर लाओ, श्रीमाधोपुर बचाओ आदि स्लोगन लिखी तख्तियों से संदेश दिया गया। मौन यात्रा का श्रीगणेश बावड़ी आश्रम के संत ओंकारदास महाराज ने किया तथा जनता की मांग को जोरदार तरीके से उठाने के लिए अपना समर्थन और शुभकामनाएं प्रेषित की।
सुजलाम संस्थान के अध्यक्ष डॉ योगेश यादव के नेतृत्व में 50 से अधिक गांव की आठ दिन तक पदयात्रा कर पानी के लिए सरकार से गुहार की व  पचास‌ हजारज्यादा   लोगो ने मांग पत्र पर हस्ताक्षर किए।  हस्ताक्षर अभियान आगामी 10 दिन तक निरंतर जारी रहेगा .
संयोजक डॉ. योगेश यादव ने सिचाई की समस्या से श्रीमाधोपुर का किसान समुदाय की अगली पीढ़ी पढाई व दवाई की सुविधा कहां से करेगी? गांव व ढाणी पलायन को मजबूर है।उन्होनें कहा कि  कि हमारे श्रीमाधोपुर के लोग पिछले 10-15 सालों से लगभग 1 साल में 25 से 30 हजार‌ रुपए का पानी खरीद कर पीते हैं। सिंचाई के अभाव में खेत खलियान बंजर हो चुके हैं, जिसका मुख्य कारण नहर का नहीं आना है। डॉ यादव ने कहां की जल यात्रा का यह आवाज है अब यह यात्रा जन यात्रा बनकर गांव गांव में जाएगी गांव गांव में जलवाहिनी गठित की जाएगी जो जल संरक्षण के साथ-साथ नहर के मुद्दे पर जन जागरण करेगी.

डॉ. कविता यादव ने कहा कि जल समस्या का सामना घर की मां बहनों को करना होता है।   पानी के संघर्ष को हमने जल यात्रा में  देखा । 

यह रहे मौजूद

शिव कुमार जोशी विष्णु सेठी पूर्व प्रधान मक्खन लाल शर्मा, हिन्दू जागरण मंच के जिला श्रीमाधोपुर के जिला सह संयोजक एवं यादव महासभा के सूरजमल फौजी, गोविंद नारायण जोशी, बृजेन्द्र नायनकाजोशी, अग्रवाल समाज के पदाधिकारी जुगल चौधरी, रामअवतार सोनी, राजेंद्र हरभजनका, मुरारी लाल सोनी हरीश, राजेंद्र बागवान मुकेश  सैनी सब्जीवाला , रामकिशोर सैनी रोटरी क्लब श्रीमाधोपुर के पुर्व अध्यक्ष   पुरषोत्तम माटोलिया लॉयन्स क्लब के सीताराम सैनी  मौजूद रहे।
 युवा कार्यकर्ता हेमंत सोनी महेश ढाणी वाला पवन गोठवाल मुकेश शर्मा नवीन चौधरी पंकज राम किशर सैनी आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।पुलिश प्रशाषन ने भी जाब्ते के साथ पुरी यात्रा में सहयोग प्रदान किया।
 
यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

 यात्रा संयोजक डॉक्टर योगेश यादव ने पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम दास महंत तथा ऐतिहासिक समी पेड़ खेजड़ी वाले बालाजी अंबेडकर पार्क में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया।जुलूस में डॉक्टर माधव सिंह, प्रगतिशील संस्थान की संरक्षिका सुशीला तिवाड़ी ,अलायंस क्लब  की कविता तिवाड़ी , पार्षद उमरदीन  सब्जी  फूल मंडी व्यापार मंडल के व्यापारीयों, चौपड़ बाजार  के सब्जी मंडी व्यापारीयों के साथ अनेक स्थानों पर नागरिकों ने डॉक्टर योगेश यादव, डा कविता यादव पर्यावरण विद्   विवेकानंद शर्मा दिनेश शर्मा अजीतगढ़ समन्वयक दिलीप सिंह शेखावत का माला व साफा  पहनाकर  तथा पुष्प वर्षा कर जगह-जगह स्वागत किया। 

जल यात्रा को लेकर महिलाओं ने दिखाया उत्साह 

 जल यात्रा में श्रीमाधोपुर सहित अनेक स्थानों की महिला कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दिखाई भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला उपाध्यक्ष चित्रा लाटा, श्रीमाधोपुर भाजपा मंडल  अध्यक्ष उर्मिला चौरसिया, बबली देवी शर्मा रतनपुरा महिला मंडल कार्यकर्ताओं ने यात्रा के संयोजिका डॉ कविता यादव का माला साफा चुनरी उड़ा कर सम्मान किया।