जवाहर नवोदय विद्यालय मे देर रात छात्र गुटों में झगड़ा, जमकर हंगामा 

जवाहर नवोदय विद्यालय मे देर रात छात्र गुटों में झगड़ा, जमकर हंगामा 


जयपुर टाइम्स 
पाटन। कस्बे की पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में रविवार देर रात जमकर हंगामा हुआ। कक्षा 11 व कक्षा 10 के विद्यार्थियों में जमकर मारपीट की। विद्यालय प्रशासन ने अपने स्तर पर विवाद शांत करने का प्रयास किया लेकिन विफल रहने पर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा। मारपीट की इस घटना में लगभग आधा दर्जन विद्यार्थियों के चोटें आई है। गौरतलब है कि जुलाई 24 से अब तक नवोदय में विद्यार्थियों में पहले भी तीन चार बार झगड़ा हो चुका है जिसके बाद छात्रों के गुट बन गए हैं जो आए दिन आपस में भिड़ते रहते हैं। मामले के अनुसार नवोदय विद्यालय के कक्षा 10 के विद्यार्थियों व कक्षा 11 के विद्यार्थियों के बीच रात लगभग 10.30 बजे आपस में कहासुनी हुई जो झगड़े में बदल गई। मारपीट व झगड़े की आवाज सुनकर विद्यालय के अध्यापक हाॅस्टल में पहुंचे व दोनों गुटों को काफी मशक्कत के बाद अलग-अलग किया। इस दौरान लगभग आधा दर्जन विद्यार्थियों को चोटें आई। घटना के बाद कार्यवाहक प्राचार्य पूनम खेदड़ ने  2 विद्यार्थियों के अभिभावकों को झगड़े की सूचना दी। रात्रि लगभग 12 बजे दोनों विद्यार्थियों के अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे जहां प्राचार्य ने उन्हें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि दोनों अभिभावक आक्रोशित हो गए तथा बच्चों से मारपीट पर उतारू हो गए। मामला बिगड़ता देखकर प्राचार्या पूनम खेदड़ ने रात्रि लगभग 1:00 बजे पाटन पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पाटन पुलिस के हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह पुलिस जाब्ते के साथ जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे जहां प्राचार्या पूनम खेदड़ ने पुलिस को लिखित में आवेदन देकर नौ बच्चों को रात्रि में अथवा अभिभावकों के आने तक पुलिस थाने में रखने की बात कही। प्राचार्य के आवेदन पर पुलिस रात्रि में ही बच्चों को लेकर थाने पर आ गई जिन्हें पुलिस सुरक्षा में रखा गया। मामले की सूचना पर प्राचार्य से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने मिलने से व बात करने मना कर दिया। मामले की जानकारी मीडिया को मिलने के बाद नवोदय प्रशासन ने इसे सामान्य बात बताते हुए मीडिया से खबर नहीं छापने की गुहार लगाई। प्राचार्य से मिलने गए पत्रकारों को नवोदय विद्यालय से सेवानिवृत हो चुके शारीरिक शिक्षक मेहरचंद ने फोन कर खबर नहीं लगाने की बात कही। जब मीडिया कर्मियों ने कहा कि वे इस मामले में प्राचार्य का पक्ष जानने आए हैं तो मेहरचंद ने उन्हें मन में आए जैसी खबर लगाने की बात कह कर कहा कि खबर लगाने से क्या बिगड़ जाएगा । गौरतलब है कि जवाहर नवोदय विद्यालय भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत संचालित होता है जिस हाल ही पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है। इस विद्यालय में पूरे सीकर जिले के विद्यार्थी निशुल्क अध्ययन करते हैं। एक ही कैंपस में छात्र व छात्र अलग-अलग हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं ऐसे में अभिभावकों के सामने अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अभिभावक ने बताया कि नवोदय में रैगिंग आम बात है। सीनियर स्टूडेंट जूनियर स्टूडेंट से अपने कपड़े धुलवाने समेत अनेक काम करवाते हैं मना करने पर उनकी पिटाई की जाती है। नवोदय विद्यालय समिति का अध्यक्ष जिला कलेक्टर होता है ऐसे में प्रबंधन की कमी के चलते कभी श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल इस विद्यालय की प्रतिष्ठा वर्तमान में धूमिल होती नजर आ रही है।