कांवट सीएचसी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर बैठक आयोजित

कांवट सीएचसी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर को लेकर बैठक आयोजित

कांवट, जयपुर — कांवट कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) में जिला अंधता निवारण समिति और कांवट नागरिक परिषद जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में 28 जून को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की टीम द्वारा आंखों की मोतियाबिंद जांच एवं लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बैठक में समिति के सदस्यों ने बताया कि शिविर में आंखों के इलाज के लिए योग्य पाए जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति का इलाज निःशुल्क किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक में पोस्टर का विमोचन किया गया और कार्यकर्ताओं को प्रचार-प्रसार एवं कार्य संपादन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बैठक में भंवरलाल गुप्ता, कैलाश चंद्र शर्मा, कमलेश पौद्दार, डा. रामजीलाल सामोता और आसपास के प्रबुद्ध नागरिकों ने भाग लिया और शिविर की व्यवस्थाओं में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। यह शिविर मोतियाबिंद रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर साबित होगा, जहां उन्हें उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क प्राप्त होंगी।