विधार्थियो ने किया हांसपुर गाँव का भौगोलिक सर्वे
छात्राओं ने सर्वे रिपोर्ट सौपी प्राचार्य को
श्रीमाधोपुर
कस्बे के महात्मा गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल के विधार्थियो ने मंगलवार को हांसपुर गाँव का भौगोलिक सर्वे किया है। दिनेश डोडवाडिया ने बताया की भूगोल विभागाध्यक्ष विजेंद्र पुनिया के सानिध्य में एम.ए. पूर्वार्द्ध व उत्तरार्द्ध (भूगोल) के विद्यार्थियों ने भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र, हांसपुर से अपने सर्वेक्षण की शुरुआत की। सर्वप्रथम प्लेन टेबल के माध्यम से गाँव के नक्शा तैयार किया। विद्यार्थियों ने ग्रामवासियों से कृषि संबधित प्राथमिक आंकड़े एकत्रित किये।
व्याख्याता अभिषेक कुमावत के निर्देशन में प्रश्नोत्तरी के आधार पर गाँव के कृषि के आंकड़े, पशु संपदा, गाँव की जनसंख्या, मृदा के प्रकार, भवन निर्माण की जानकारी प्राप्त की। थियोडोलाइट व डम्पी लेवल की सहायता से गाँव के ढाल विश्लेषण किया। इंडियन क्लाइनोमीटर से गाँव के उच्च भूभाग के आंकड़े लिए।
व्याख्याता सुमित्रा देवी के निर्देशन में गाँव में बोये जाने वाली रबी, खरीफ व जायद फसलों की जानकारी जुटाई तथा मृदा की संरचना का भी अध्ययन किया। सिंचाई के परंपरागत व आधुनिक विधियों की जानकारी ली। विधार्थियो ने गाँव की सर्वे रिपोर्ट प्राचार्य डॉ वीरेंद्र को सौंपी। इस अवसर पर समस्त विद्यार्थी व भूगोल के सहायक आचार्य मौजूद थे।