विधायक ने किया एथेलेटिक्स मीट का उद्घाटन
सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय राजकीय सुजला कॉलेज में चल रहे इंटर फैकल्टी स्पोर्ट्स वीक के तहत एथलेटिक्स मीट का उद्घाटन विधायक मनोज मेघवाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। उद्घाटन के साथ 1500 मीटर दौड़ हुई। जिसमें भवानी शंकर ने प्रथम, धर्मवीर ने दूसरा व अमरचन्द गोदारा व भागचन्द मेघवाल तीसरे नम्बर पर रहे। कार्यक्रम में विधायक मेघवाल व यूनिवर्सिटी प्लेयर प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलवाई। प्रतियोगिता के कोऑर्डिनेटर एसआर बालान व आयोजन सचिव नेमीचन्द शर्मा ने बताया कि 2 दिन तक चलने वाली एथलेटिक्स मीट में 100, 200, 400, 800, 1500, 5 हजार, 10 हजार मीटर दौड़, लम्बी कूद, ट्रिपल जम्प, गोलाफैंक, भालाफैंक, तश्तरी फैंक, लड़कियों की क्रिकेट बॉल थ्रो, चम्मच दौड़, रिले दौड़, रस्साकस्सी व बाधा दौड़ के मुकाबले होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रिंसिपल सीएस डोटासरा ने कहा कि स्टूडेंट्स को फिटनेस के लिए पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लेते रहना चाहिए।
मुख्य अतिथि विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि दो साल के नीरस कोरोनाकाल के बाद गहलोत सरकार ने स्कूलों, कॉलेजों में व ग्रामीण शहरी ओलम्पिक शुरू कर युवाओं में नई ऊर्जा का संचार किया है। एथलेटिक्स मीट के उद्घाटन में नगर परिषद सभापति निलोफर गोरी, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप तोदी, रामावतार मंगलहारा, कांग्रेस प्रवक्ता इदरीश गोरी, पार्षद मुकुल मिश्रा, बजरंग सेन, हितेष जाखड़, विजय बटेसर, छात्रसंघ अध्यक्ष छगनलाल मेघवाल, महासचिव रहमान मौजूद रहे। मेहमानों का स्वागत कॉलेज के विनीता चैधरी, डॉ. प्रेम बाफना, प्रमोद कुमार, रामनिवास मेघवाल, हरिलाल जांगिड़, धन्नाराम जानू, खिलाड़ी कानाराम, दिनेश कुमार, पृथ्वी सिंह, भागीरथ, भवानी, हरिराम ने किया। संचालन डॉ. गजादान चारण ने किया।