राठौड ने किया होलसेल भण्डार के नव निर्वाचित सदस्यों का अभिनन्दन 

राठौड ने किया होलसेल भण्डार के नव निर्वाचित सदस्यों का अभिनन्दन 


चूरूः सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार के नव निर्वाचित संचालक मण्डल के सदस्यों का षनिवार को भण्डार के प्रधान कार्यालय में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष फतेहचन्द सोती ने की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण थे। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य सदस्यों का अतिथियों ने माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने भण्डार  अध्यक्ष मोहलाल गढ़वाल, उपाध्यक्ष राकेश ओझा, संचालक अर्जुन राम कुलहरी, भंवरलाल खीचड़, भुपेन्द्र कुमार मेघवाल, अमरचन्द मीणा, रणजीत सिंह, षिव कुमार ओझा, सरिता शर्मा व दीपिका सैनी का मात्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर व साफा पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि आमजन को सहकारी क्षेत्र में काफी सहायता मिलती है, इसलिये निरन्तर सहकारिता के माध्यम से उन्नत क्वालिटी के उपभोक्ता व खाद्य सामान सुलभ व सस्ती दवाइयां आमजन को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाना चाहिये। गत वर्षाे में भंडार द्वारा अर्जित लाभ पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये निरंतर प्रयास किये जाने के लिये आशा जताई। इस अवसर पर आदित्य टुहनियां के द्वारा राजस्थान भूगोल के संबंध में राजस्थानी भाषा में लिखित मायड़ पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसमें जिला उपाध्यक्ष भाजपा नीलम पूनियां व किसान मोर्चा के अध्यक्ष काली रावण सहित रामावतार लोहिया, चाँद साहरण, बसन्त शर्मा, वासुदेव चावला, हरिप्रसाद शर्मा, इन्द्र पुरोहित मोहनलाल दर्जी, संदीप पाटिल, सन्तोष महनसरिया, अजय लोहिया, राजेश वैद्य, मनोज गढ़वाल, नीरज गौड़, सुरेन्द्र बावलिया आदि उपस्थित थे। भण्डार के अध्यक्ष मोहनलाल गढ़वाल ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया।