पोसवाल ने दी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी

पोसवाल ने दी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी


सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ में पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर आगामी 28 जनवरी को भगवान देवनारायण के 1111 वे जयंती दिवस पर दो दिवसीय मेले में श्री देव जन्मभूमि मन्दिर मालासेरी डूंगरी भीलवाड़ा में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की जानकारी दी है। पोसवाल ने बताया कि इस हेतु प्रधानमंत्री को ट्रस्ट की ओर से आमंत्रण भेजा जा चुका है। 
पोसवाल ने बताया कि सम्पूर्ण भारत से गुर्जर समाज के लोग एवं विभिन समाजों के लगभग 5 लाख देव भक्त मालासेरी पहुचेंगे। मन्दिर ट्रस्ट के सदस्य एवं पथिक सेना संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहेगा व तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा। पोसवाल ने बताया कि समाज के सभी देशभर के पीठाधीश्वर, संत व्रन्त, देव मन्दिर महंत, पुजारी,ट्रष्ट सदस्यों, राजनीतिज्ञ,सामाजिक संघठनो को आमंत्रित किया गया। पोसवाल ने बताया कि पूरे देश मे देव जयंती महोत्सव एक ही दिन मनाया जाता पर इस बार देवजन्मभूमि समिति ने देशभर के क्षेत्रीय कार्यक्रम एक दिन बाद में रखने व 28 जनवरी को मालासेरी पहंुचने का आग्रह किया है।
समाज व संघठनो की विभिन्न मांगों के पत्रकारों के सवाल पर पोसवाल ने बताया कि समाज की मागे अलग बात है मन्दिर पर अतिथि बुलाना अलग बात है। पोसवाल ने कहा कि समाज की कई मांगे आजादी के बाद से लंबित है जो समय समय पर सरकारों को संगठनो ने लिखित अवगत करवाया है व राजनीतिज्ञों ने संसद में पक्ष व तथ्य रखे है, जिनमे सेना में गुर्जर रेजिमेंट, आरक्षण, विमुक्त जाती के हकों का अधिकार, समाज के महापुरुषो का इतिहास, देव धरोहरों को संरक्षण तथा शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख मागे रही है। ये प्रधानमंत्री जी पर निर्भर है कि वो क्या सौगात देकर जाते है पर मन्दिर समिति केवल धर्मनीति की बात करती है और भव्य जयंती दिवस को ऐतिहासिक बनाने के लिये  ही देश के प्रधानमंत्री जी महामहिम राज्यपाल व अन्य अतिथियों को निमंत्रण दिया है ओर वो आते है तो ये गुर्जर समाज और देव भक्तों के लिए गौरव की बात होगी। पोसवाल ने बताया कि कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा और सभी देश भर के कार्यकर्ता मालासेरी पहुच रहे है।