शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन

शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों की शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता प्राचार्य सुरेंद्र सिंह पुनिया ने की प्रधानाचार्य चंदा तथा स्टाफ सेक्रेटरी रामानंद सरावाग ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया बैठक में अभिभावकों के साथ राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम ( आर के एस एम बि के) कार्यक्रम में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के आकलन प्रथम और द्वितीय और तृतीय के मूल्यांकन और शैक्षिक प्रगति तथा स्थानीय परीक्षा में सम्मिलित समस्त छात्र-छात्राओं परीक्षा परिणाम की घोषणा के साथ शैक्षिक प्रगति अभिभावकों के साथ साझा की गई और छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास हेतु सकारात्मक प्रयासों पर चर्चा की गई परीक्षा परिणाम जारी होने के शुभअवसर पर स्टाफ सदस्यों की ओर से छात्र छात्राओं को मिठाई वितरित की गई बैठक में प्रत्येक अभिभावक को समुचित समय देकर शैक्षिक आकलन पर विचार विमर्श किया गया तथा उन्हें विद्यार्थियों के प्रगति पत्र वितरित किए गए प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह पुनिया ने सभी अभिभावकों को शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित कर छात्र छात्राओं के शैक्षिक उन्नयन में सकारात्मक सहयोग का आह्वान किया तथा कहा कि हम सभी के सम्मिलित प्रयासों से छात्र-छात्राओ का शैक्षिक विकास संभव हो सकेगा इस अवसर पर दिनेश कुमार संदीप जाडिया वीरेंद्र थालोर राजेश कुमार तैयब हुसैन शेर सिंह मुनेश पूनिया राजकुमार सज्जन सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन आरिफ अली ने किया