18 सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय पर हजारों की संख्या में किसानों की महापंचायत

सादुलपुर। 1 मई को अखिल भारतीय किसान सभा और भारत की जनवादी नौजवान सभा के नेतृत्व में खरीफ 2021 और खरीफ 2022 के फसल बीमा क्लेम की आपति को लेकर व नहर की मांग को लेकर और अन्य 18 सूत्री मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय राजगढ़ के सामने कॉमरेड प्रभुद्याल गोयल की अध्यक्षता में महापंचायत हुई आज किसानों और नौजवानों के द्वारा 18 जनवरी के महापड़ाव 204 वे दिन जारी रहा जिसमें अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड सुनील पूनिया ने बताया कि किसान और नौजवान 104 दिन से एसडीएम कार्यालय राजगढ़ के सामने महापड़ाव पर हैं फिर भी राजगढ़ और चूरू जिले के विधायक और सांसद कुछ भी नहीं बोल रहे हैं वह लोग एक दूसरे को ब्लेम करते जा रहे हैं विधायक ने नवा गांव में जाकर कहा की खरीफ 2022 की फसल बीमा क्लेम की आपत्ती हट चुकी है जबकि विधायक महोदया ने ना तो कोई आदेश दिखाया और ना ही कोई प्रमाण दिया है पूनिया ने बताया की 30 अप्रैल की कृषि आयुक्त के साथ में वार्ता के दौरान आने वाली फसलों में सरकार के द्वारा 70 परसेंट सैटेलाइट और 30 परसेंटेज क्रॉप कटिंग को लेकर अधिसूचना जारी होगी पहले सरकार ने 2016 में मौसम आधारित को लेकर क्रॉप कटिंग किया अबे सरकार सेटेलाइट करने जा रही है दोनों ही सरकार किसानों के साथ में अन्याय कर रही है जिससे किसानों और नौजवानों की ताकत ने कलेक्टर के मार्फत बनियाला गांव में गहलोत जी आए थे तब वार्ता का टाइम रखा उस वार्ता में गहलोत जी ने सब कुछ समझा फिर भी खरीफ 2021 और 2022 फसल की आपत्ती गहलोत सरकार में ही लगी हुई है जबकि ना तो बुडानिया जी बोलते हैं और ना ही विधायक कृष्णा जी बोलते हैं किसान और नौजवान इनको चुनकर विधानसभा भेजती है और सांसद को लोकसभा भेजती है विधायक विधानसभा में नहीं बोलते हैं और सांसद लोकसभा में नहीं बोलते हैं जब कलेमा जाता है तब दोनों ही लोग अपनी अपनी सरकार का पोस्टर बनवा कर सोशल मीडिया पर डाल देते हैं और कहते थे हैं यह कलम हमारी सरकार ने दिया है अब आगे किसानों और नौजवानों ने मिलकर तय किया है कि आने वाली 2 जून को किसान और नौजवान राजगढ़ से चूरु कलेक्ट्री के लिए पैदल मार्च यात्रा करके चुरू कलेक्ट्री का घेराव करेंगे अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी ने कहा की किसान और नौजवान अब चुप नहीं बैठेगा क्योंकि किसानों को समय पर बिजली और पानी नहीं दिया जाता है उन्होंने बिजली को लेकर कहा कि किसानों को 8 घंटे बिजली मिलनी चाहिए जबकि सरकार 4 से 5 घंटे बिजली देती है जो बीमा कंपनी और सरकार धांधली करना चाह रही है वो हम नहीं करने देंगे अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य निर्मल प्रजापत ने बताया की 30 तारीख की कृषि आयुक्त से वार्ता के बाद में कोई रिजल्ट नहीं आया अब किसान और नौजवान चुप नहीं बैठेगा कमरेड निर्मल ने बताया कि कृषि आयुक्त ने कहा की अधिसूचना और कानून सरकार के बनाए जाते हैं मुझे तो वह फैसले करने होते हैं कामरेड निर्मल ने बताया कि किसानों को एकजुट होकर 2 जून को चुरू कलेक्ट्री पर ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर किसानों के संगठन को मजबूत करना चाहिए क्योंकि संगठन मजबूत नहीं होंगे तब सरकार और बीमा कंपनी ऐसे जुर्म करती रहेगी 30 अप्रेल 2023, अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी चूरु का प्रतिनिधि मंडल की वार्ता राजस्थान सरकार के कृषि आयुक्त काना राम के साथ पंत कृषि भवन में आयोजित हुई जो दो घंटे चल कर बेनतीजा रही है। गौरतलब है कि खरीफ 2021 का फसल बीमा क्लेम सरकार ने क्रोपकटिंग रिपोर्ट के बजाय सेटेलाइट रिपोर्ट के आधार पर दिया था और किसान क्रोपकटिंग रिपोर्ट के आधार पर फसल बीमा क्लेम जारी करने की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। गत दिनों मुख्यमंत्री के तारानगर आगमन पर पर प्रतिनिधि मंडल ने 23 सूत्री मांग पत्र सौंप कर अवगत कराया था जिसके पश्चात यह वार्ता रखी गई थी।
DYFI राज्य कमेटी सदस्य नरेंद्र ढाका ने बताया की CSC से हुई पॉलिसी पर कृषि आयुक्त ने कहा की जो पॉलिसी सही है उनको मेरे पास भेजो ताकि मैं करवाई कर सकू क्योंकि खरीफ 2021, रबी 2021 और खरीफ 2022 की फसलों की पॉलिसी जो ई से करवाई हुई है उनको बिना किसी कारण रिजेक्ट की है उन पर दुबारा से करवाई करवाएंगे अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष इंद्राज जी महासचिव उमराव जी सहारन,नौजवान सभा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह,महासचिव रामकृष्ण छींपा,DYFI राज्य कमेटी सदस्य नरेंद्र ढाका,चिमना राम पांडर, पूर्णाराम सरावग, सोना देवी गजानंद स्वामी नरेंद्र पूनिया हमीरवास,तरुण पूनिया,मनीष ढाणी मौजी,नरेश, समसेर गोठिया चोटी, भरत दुमकी, राजेश पुनिया, मायचंद बागोरिया, रणसिंह भांभू,डूंगरराम बेनीवाल,काशीराम ,रामनिवास लांबा ,मोहन जी सिधमुख, बेगराज जी सिधमुख, महावीर जी सिधमुख ,ओमजी हंसियावास ,सुरेंद्र ओला, रणसिंह भीमसाना ,दरिया सिंह ,नेतराम पूनिया ,राजेंद्र ढाका,रामनिवास बेरासर ,सोमवीर बेरसर,डॉक्टर अमरसिंह,भादर सिंह, दिलीप, मोतीराम कालोडी, भरत ढाका, धर्मपाल, राजकुमार बुझाने ,होशियार सिंह ,रामकरण जी पूनिया, मनोहर जी मिठाई पता, रविंद्र डोकवा, मिर सिंह, खेमाराम ,शिवलाल,जय सिंह राठौड़ ,भूप श्योराण ,संदीप जी गिल ,हरजीराम इंदौरा ,दीपा राम प्रजापति, होशियार सिंह, मनीराम ढाका, अनिल सारण रतनपुरा, बार संघ राजगढ़ के अध्यक्ष चरण सिंह पूनिया और हरदीप सुंदरिया ने संबोधित किया।