मांडेता में नकारा पड़ी है ओपन जिम

मांडेता में नकारा पड़ी है ओपन जिम


सुजानगढ़ (नि.सं.)। मांडेता में आम लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए बनाये गए ओपन जिम में लगे उपकरण सिस्टम से सैट नहीं हो पाए और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण आमजन इसके लाभ लेने से महरूम है। जानकारी के अनुसार न तो इस ओपन जिम की बाउंड्री वाल पर कोई गेट लगाया गया है और न ही भर्ती पूरी की गई है। जिसके कारण यह जिम लोगों के लिए सुविधा बनने की बजाय दुविधा बन गया है। 
 दूसरी ओर इस तथाकथित ओपन जिम में लगाये गए कुछ उपकरण फाउंडेशन कच्चा होने के कारण कुछ ही दिनों में गिर गए। अब हालात ये है कि यहां पर केवल धूल उड़ रही है। अधिकारियों की उदासीनता के कारण सरकार का आम लोगों को स्वस्थ बनाये रखने का मिशन असफल हो रहा है और लोग सवाल करने लगे हैं कि आखिरकार जब ये जिम काम नहीं आ रहा है, तो यहां पर इसे लगाने की क्या आवश्यकता थी। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस समस्या का समाधान होना चाहिए, ताकि यहां सुबह-सुबह घूमने वाले लोगों को जिम का लाभ मिल सके। दूसरी ओर अशोक कुमार जाखड़ ने बताया कि सरकारी पैसे हर स्तर पर जनहित में सदुपयोग होना चाहिए, लेकिन इस ओपन जिम को देखकर ऐसा लगता नहीं है। 

इनका कहना है - 

 भर्ती करवाने वाले और उपकरण लगाने वाले ठेकेदार अलग-अलग हैं। यहां पर लगी ओपन जिम में लापरवाही हुई है, जिसके बारे में आयुक्त और सभापति को अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन दो माह का समय बीत गया है, कोई सुधार नहीं हुआ है। फरजाना बानो, पार्षद, वार्ड न. 60, सुजानगढ़

 प्रकरण नगरपरिषद के ध्यान में है। ओपन जिम के आधे उपकरण तो पास के घर में ही रखे हुए हैं। जल्दी ही वापस ओपर जिम को सही करवाने का काम किया जाकर इसकी उपयोगिता सुनिश्चित की जावेगी। कमलेश कुमार मीणा, आयुक्त नगरपरिषद सुजानगढ़