बेसहारा पशुओं को लेकर सभापति को दिया ज्ञापन

बेसहारा पशुओं को लेकर सभापति को दिया ज्ञापन


सुजानगढ़ (नि.सं.)। भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में अनेक युवाओं ने ज्ञापन सभापति आवास पर पहुंचकर सभापति निलोफर गौरी को सौंपा और शहर में बेसहारा पशुओं के लिए उचित प्रबंध किए जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि चांद बास फाटक के पास सांडो के हमले में बजरंगसिंह की मृत्यु हो गई। इसी प्रकार गोरधन माली सांड के हमले के कारण जयपुर में भर्ती हैं। इससे पहले भी अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए बेसहारा पशुओं का समुचित प्रबंध किया जावे। मामले में सभापति ने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान हिमांशु भाटी, मुरली सैन, महेश जोशी, सुमित्रा, पार्षद मनोज पारीक, वैद्य भंवरलाल शर्मा, शिवभगवान चौहान आदि लोग मौजूद रहे। 
 वहीं इस मामले को लेकर राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष को गांव भोमपुरा के एडवोकेट परमेश्वर पिलाणिया ने शिकायत करते हुए इसे मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए सांडो के हमले में मृतकों के परिजनों को 5-5 करोड़ रूपये व घायलों को 50-50 लाख जिम्मेदारों से मुआवजा दिलवाये जाने की मांग की है। एडवोकेट परमेश्वर पिलाणिया ने बताया कि इसके लिए राज्य सरकार और नगरपरिषद जिम्मेदार है, इसलिए यह शिकायत की गई है।