रोड़वेज कर्मियों ने मांगों को लेकर बस स्टैंड पर किया विरोध प्रदर्शन
सरदारशहर। स्थानीय रोड़वेज सेवानिवृत एवं कार्यरत कर्मचारियों ने समय पर वेतन एवं पेंशन न मिलने तथा ज्वंलत मुद्दों को लेकर रोड़वेज बस स्टेण्ड पर पर दर्शन किया। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सेवारत कर्मियों को फरवरी एवं मार्च का वेतन नहीं मिला है। जबकि सेवानिवृति कर्मियों को जनवरी से मार्च 23 की पेंशन नहीं मिलने से कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो गई। कांग्रेस सरकार ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में रोड़वेज का सुदृढीकरण करने व कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया था। किन्तु सरकार ने कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, न समय पर वेतन दे रही है न पेंशन दे रही हैं। इसी प्रकार न बसों में बढ़ोतरी की गई है। यदि स्थिति में शीघ्र सुधार नहीं किया तो रोडवेज कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो जाएगी।राजस्थान रोडवेज रिटायर्ड एम्पलाईज एसोसिएशन के शाखा सचिव गणेशदास स्वामी ने बताया कि सम्पूर्ण राज्य में रोडवेज कर्मचारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मांग पत्र मुख्य प्रबन्धकों के मार्फत मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री, रोड़वेज के अध्यक्ष, रोड़वेज के प्रबन्ध निदेशक जयपुर को प्रेषित कर समय पर वेतन, पेंशन तथा सेवानिवृत कर्मचारियों को मिलने वाले लाभ मई 2022 से बकाया है। तुरन्त भुगतान करने, 2000 नई बसे खरीदने, स्टॉफ की भरती करने, वर्ष 1997 से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से बढ़ी रात्री भते की राशि का भुगतान करने की मांग की। दो घन्टे के विरोध प्रदर्शन के बाद मुख्य प्रबन्धक को मांग पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर एटक यूनियन के सचिव शिवलाल जाखड़, एसोसिएशन के अध्यक्ष रामचन्द्र माली, ओम प्रकाश माली, मदनलाल पारीक, दराब खान, बाबु खान, परमेश्वर लाल सैनी, सानुषकुमार, नब्बुखान, धर्मवीर सिह, मोहनलाल, मुरलीधर माली, भूपसिह, लक्ष्मी नारायण जांगिड़, शंकरलाल दर्जी, करणीसिह, रामचन्द्र दर्जी, ओम प्रकाश शर्मा, मदनसिह, शंभुदयाल सोनी, काशीराम, रणजीत शेखावत, रामपाल, खुर्शीद खान, ईकबाल खान, राजकुमार प्रजापत, राजेन्द्र शर्मा, उम्मेदसिह, जसवंतसिंह बेनीवाल, भंवरलाल प्रजापत, अशोक धनखड़ सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित थे।