विधायक ने किया राज्य स्तरीय मंत्रालयिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 

विधायक ने किया राज्य स्तरीय मंत्रालयिक खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 


सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय राजकीय जाजोदिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 49 वीं राज्य स्तरीय मंत्रालयिक खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक मनोज मेघवाल व कांग्रेस नेता पूसाराम गोदारा ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर व ध्वजारोहण करके किया। कार्यक्रम में अध्यक्षता संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा चूरू पितराम सिंह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपरिषद् की सभापति निलोफर गौरी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कुलदीप व्यास, अतिरिक्त संयुक्त निदेशक महेन्द्र सिंह, भामाषाह पवन सोनी, पीयूष जाजोदिया, कर्मचारी संघ प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य, संयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश कुमार सिंघल, उप-प्रधानाचार्य रामावतार शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप तोदी, उप सभापति अमित मारोठिया, बजरंग सेन, अनूप व्यास, ओमप्रकाश देवठिया, पार्षद आसिफ खां नसवाण, पार्षद तरूण सियोता, पार्षद प्रदेश वाल्मिकी, पार्षद ईकबाल खां कायमखानी, पूर्व पार्षद राकेश प्रजापत, आयुक्त कमलेश कुमार मीणा आदि मौजूद रहे। संचालन कर रहे धर्मसिंह मीणा ने जब मार्च पास्ट के दौरान संभागवार टीमें मंच के सामने से गुजरी को प्रत्येक संभाग की खूबियों को काफी शानदार तरीके से रेखांकित किया। प्रतियोगिता में 9 संभाग एवं निदेशालय बीकानेर के मंत्रालयिक कर्मचारी 4 दिवसीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे। 
 कार्यक्रम में विधायक मनोज मेघवाल ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। साथ जाजोदिया विद्यालय को अपना पूर्व विद्यालय बताते हुए कहा कि मै भी इसी मैदान में खेला हूं। अतः इस मैदान में खेल ट्रेक बनवाने का प्रयास करूंगा। कनोई बालिका, रतनी देवी सेठिया विद्यालय एवं सोना देवी सेठिया बालिका महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता धर्म सिंह एवं शिक्षक मनोज शर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।