दो बेटियों की शादी में दिया कन्यादान  

दो बेटियों की शादी में दिया कन्यादान  

          

अलवर। नेक कमाई समूह की ओर से रविवार को 2 बेटियो को शादी का सामान दिया गया। डॉक्टर गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट ओर खानचंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट के सहयोग से आयेजित इस कार्यक्रम में भाजपा नेता ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि नेक कमाई समूह  वास्तव में नेक काम कर रहा है। अलवर के युवायों का यह सेवाभावी कामो की पूरे राज्य में चर्चा हो रही है। इससे सभी को सीख लेनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक शहर हरि सिंह ने कहा कि अलवर में नेक कमाई का काम अनुकरणीय है। नेक कमाई फाउंडेशन ने प्रदेश में अलवर का नाम रोशन किया है। युवा वर्ग सेवा से जुड़ेगा तो सामाजिक समरसता आएगी। प्रमुख अर्थशास्त्री डॉक्टर सत्यभान यादव ने कहा कि जरूरतमंद बेटिया एक परिवार की नही पूरी बस्ती ओर समाज की होती है। बेटियो की शादी में सभी को बिना किसी दिखावे के सामने आना चाहिए। इस अवसर पर समाजसेवी दौलत राम हजरती ने कहा कि नेक कमाई की ओर से दो सिलाई केंद्र संचालित किए जा रहे है। कार्यक्रम में मुख्य कोर्डिनेटर अभिषेक तनेजा ने समूह के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर मत्स्य विश्वविधालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा, गुरप्रीत सिंह, निर्मल रस्तोगी, आशिष तनेजा, सौरभ कालरा, रूपक शर्मा, कुंती अग्रवाल, बबली शर्मा, उमा बजाज ओर प्रवीण बत्रा ने विचार व्यक्त किए। संरक्षक मंजू चौधरी अग्रवाल ने आभार जताया। इस कार्यक्रम में सहयोग डॉक्टर गोपाल राय चौधरी ट्रस्ट ओर खानचंद चिमनी बाई हजरती ट्रस्ट सहित सत्यभान यादव और उमा बजाज का रहा।