18 वीं नेशनल जम्बूरी में अलवर के गिरीश गुप्ता बने जम्बूरी हीरो ऑफ द सर्विसेज
- सबसे बड़े अस्थाई स्टेडियम एरिना (जम्बूरी स्टेडियम) का नाम इंडिया बुक और रिकार्ड्स में दर्ज
अलवर। स्काउट गाइड का महाकुम्भ 18वीं राष्ट्रीय जंबूरी राजस्थान के पाली मारवाड़ के रोहट के निमली गाँव में 4 जनवरी 2023 से प्रारम्भ होकर 10 जनवरी को समाप्त हुआ। जिसका उद्धघाटन राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने 4 जनवरी को ध्वजारोहण एवं मार्चपास्ट के साथ किया। कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, स्काउट गाइड के चीफ कमिश्नर निरंजन आर्य , भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, शिक्षा मंत्री बी.डी. कल्ला, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान , राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़, मुख्य राष्ट्रीय आयुक्त के.के. खण्डेलवाल , राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, कार्यक्रम के स्टेट कोऑर्डिनेटर टीकम चन्द बोहरा , भारतीय सेना के 12 कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राकेश बोहरा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे।
वही समापन राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला एवं प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली ने किया। भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स संगठन द्वारा 115 वर्षों से युवाओं को प्रशिक्षित करने का कार्य कर रहा है देश भर में 63 लाख से अधिक तथा सिर्फ राजस्थान प्रदेश के 37 हजार स्कूलों में 12 लाख से अधिक स्काउट्स एण्ड गाइड्स है।
18वीं जम्बूरी कार्यक्रम में भारत के साथ बांग्लादेश, सऊदी अरब, घाना, श्रीलंका, मलेशिया,मालद्वीप, नेपाल, केन्या देशों के 37000 स्काउट गाइड ने भाग लेकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया।
18वीं जम्बूरी के छठे दिन 9 जनवरी को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अलवर के जिला कलेक्टर एवं व्यवस्थाओं को लेकर गठित राज्य स्तरीय कमेटी के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सोनी ने झंडारोहण कर बैंड मार्चपास्ट का अवलोकन किया एवं दिन भर के कार्यक्रमो का विधिवत उद्धघाटन किया। अपने उद्धबोधन में कलेक्टर सोनी ने कहा कि 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में भाग लेना हम सभी के लिए गौरव की बात है और देश विदेश से आये सभी स्काउट्स एण्ड गाइड्स इसकी यादों को अपने जीवन मे अवश्य सँजोए रखे । दिव्यांगजनो द्वारा उत्साह से ली जा रही भागीदारी को प्रेरणात्मक बताया तथा कहा उनकी भागीदारी इस आयोजन को और अधिक खास बनाती है। गर्म पानी एवं अन्य व्यवस्थाओं केओ लेकर सुनिश्चित किया कि देश विदेश से आये स्काउट गाइड्स व किसी मेहमान को कोई तकलीफ ना हो। कार्यक्रम के दौरान भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम के द्वारा विभिन्न फॉरमेशन तथा हवाई करतब देखकर वहाँ मौजूद अतिथिगण , प्रतिभागी, एवं जनसमूह रोमांचित हो गए ।
राजस्थान स्काउट गाइड फ़ेलोशिप के अध्यक्ष हरीश कालरा ने बताया कि 18 वीं राष्ट्रीय जंबूरी में बेहतरीन सेवाओं के लिए अलवर के 1983 के स्काउट गिरीश गुप्ता को स्काउट एंड गाइड फ़ेलोशिप नेशनल हेडक्वार्टर की ओर से 18 वीं जम्बूरी हीरो ऑफ द सर्विस का अवार्ड प्रदान किया गया यह अवार्ड इंडियन स्काउट गाइड फ़ेलोशिप के प्रेसिडेंट एग्जीक्यूटिव मेक मेक्की, सेक्रेटरी जनरल सीमा राठी सहित कई पदाधिकारियों ने प्रदान किया वही जनरल असेम्बली में उदैपुर के देवेन्द्र माथुर को लाइफ टाइम अचिवेमेंट अवार्ड दिया गया साथ ही राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष हरीश कालरा एवं उदयपुर के उदित चोबीसा को नेशनल टीम में चुना गया है।
स्काउट एंड गाइड फैलोशिप द्वारा संचालित A to Z सर्विस सेंटर पर स्काउट गाइड को सेवाएं देने हेतु देश भर से 45 सदस्यों का चयन नेशनल हेड क्वाटर से किया गया था जिसमें राजस्थान के अलवर से गिरीश गुप्ता जी ने समर्पित भाव से बेहतरीन सेवाएं प्रदान करी जिसमे गिरीश गुप्ता ने स्काउट गाइड के लिए मेडिकल सुविधाएँ उपलब्ध करना, घावों पर मरहम पट्टी करना, दवा देना, कपड़ो को धोना, कपड़ो पर प्रेस करने, फटे कपड़ो को सिलाई मशीन से सीना, जूतों पर पॉलिश करना, स्टेशनरी उपलब्ध करवाना, माता पिता से बच्चो की बात करवाना, बच्चो को खुद के paytm पर माता पिता से पैसे मँगवाकर कैश उपलब्ध करवाना जैसे उत्कृष्ट कार्य किये।
गिरीश गुप्ता की ड्यूटी मात्र 4 घण्टे की होती थी पर लगातार 4 जनवरी से 9 जनवरी तक सुबह 8 से रातः 8 बजे तक लगातार 12 घण्टे की ड्यूटी देते थे वो स्काउट गाइड बच्चो की सेवा कार्य मे इतने मग्न रहे कि उन्होंने Busy भी दिन दोपहर को भोजन भी नही किया।
गिरीश गुप्ता 65 बार स्वेच्छिक रक्तदान, 98 बार सिंगल डोनर प्लेटलेट देकर मानवधर्म निभा रहे है 1991 में एन.सी.सी. के कॉन्टिजेंट कमाण्डर बनकर राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया तथा रिपब्लिक डे परेड में राजपथ पर परेड में भाग लिया था तथा राष्ट्रपति What दयाल शर्मा जी द्वारा पुरुस्कृत भी किये गए। वर्तमान में मित्तल हॉस्पिटल अलवर के डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेटर एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ब्रांच सेन्ट जॉन एम्बुलेंस इंडिया के चैयरमेन पद पर कार्यरत है तथा अब तक 3 राज्य स्तर पर तथा 5 बार जिला स्तर पर सम्मानित हो चुके है पूर्व में लायंस क्लब अलवर मत्स्य के 2 साल अध्यक्ष पद पर भी रहे तथा लायंस क्लब के अनेकों इंटरनेशनल, नेशनल पद लेकर सेवा कार्य कर रहे हैं।