दो दिवसीय 'मेगा जॉब फेयर' की तैयारी बैठक आयोजित 

दो दिवसीय 'मेगा जॉब फेयर' की तैयारी बैठक आयोजित 


संबंधित अधिकारी टीम भावना के साथ कार्य कर युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करावे - जिला कलक्टर 

अलवर। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में 19 व 20 जनवरी को इंदिरा गांधी स्टेडियम में प्रस्तावित दो दिवसीय 'मेगा जॉब फेयर' की तैयारी बैठक आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रस्तावित मेगा जॉब फेयर की तैयारी इस प्रकार करें कि एक ही जगह पर जिले के आशार्थी युवाओं को सभी प्रकार के रोजगार के अवसर हजारों की तादात में मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि सुनिश्चित करावे कि कम से कम 15 सैक्टर्स की सैकंडों कम्पनियां इस जॉब फेयर में भाग लेकर युवाओं का चयन करें। उन्होंने निर्देश दिये कि इस जॉब फेयर में सर्विस सैक्टर को भी शामिल किया जाए जिसमें निजी चिकित्सालय, निजी स्कूल, होटल आदि रहे। मेगा जॉब फेयर में युवाओं की केरियर काउंसिलिंग एवं सरकारी स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। मेगा जॉब फेयर में भाग लेने वाली कम्पनियों व संस्थानों तथा आशार्थी युवाओं के रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया अपनाई जाए जिसके लिए क्यूआर कोड जारी करे। मेगा जॉब फेयर के संबंध में युवाओं को जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कंट्रोल रूम स्थापित करावे।
उन्होंने उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, एलडीएम, रीको, श्रम विभाग, आरएसएलडीसी, चिकित्सा व शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के संबंध में दिए गए दायित्वों का समयबद्ध रूप से निर्वहन करना सुनिश्चित करे । उन्होंने आईटीआई महाविद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिये कि मेगा जॉब फेयर में व्यवस्था हेतु आवश्यकतानुरूप इनस्ट्रेक्टर्स की ड्यूटी लगाए। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को निर्देश दिये कि इस दौरान यातायात व्यवस्था के साथ स्टेडियम में पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाए । नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिये कि मेगा जॉब फेयर स्थल पर साफ-सफाई, चल शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम उत्तम सिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर नवीन यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सरिता सिंह, यूआईटी के सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, उपखण्ड अधिकारी अलवर सोहन सिंह नरूका, जिला रोजगार अधिकारी श्याम लाल साटोलिया, सहायक जिला रोजगार अधिकारी तमन्ना, एलडीएम अमित कुमार, राजीविका के डीपीएम राहुल कुमार, आईटीआई के प्राचार्य अजित मीना, समसा के एडीपीसी मनोज शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।