विद्यालय का किया उद्धघाटन

विद्यालय का किया उद्धघाटन

अलवर

शनिवार को काला कुआं हाउसिंग बोर्ड 2/531 अलवर में फर्स्टक्राय डॉट कॉंम इंटेली टॉट़स प्री स्कूल का उद्घाटन भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष दिनेश भार्गव एवं डॉ0 शिखा तिवाडी मिसेज राजस्थान के कर कमलों द्वारा किया गया राष्ट्रीय भार्गव महिला सभा की पूर्व अध्यक्ष और फर्स्टक्राय डॉट कॉंम इंटेली टॉट़स प्री स्कूल की संचालक डॉ विजय लक्ष्मी भार्गव ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य प्रायोगिक ज्ञान द्वारा बच्चों को अच्छे संस्कार देकर नींव को मजबूत करना है ताकि आगे सफल समाज का निर्माण हो सके। विद्यालय की निदेशक रश्मिका भार्गव, अकादमिक इंचार्ज नेहा अध्यापिका  दिप्ति ने बताया कि प्री स्कूल में अनुभवी अध्यापको द्वारा जीवन को सरल एवं सहज बनाने का कौशल तरीका भी बच्चों को सिखाया जायेगा यह अलवर शहर का बच्चों के लिए एक अनुठा प्रयास है शारिरिक क्षमता बढाने के लिए सभी प्रकार के खेल उपकरण उपलब्ध है उद्धघाटन कार्यक्रम समारोह में शहर के एस एल भार्गव , गोपाल नाथ भार्गव, कपिल भार्गव, बनवेश भार्गव, डॉo बनवारी लाल, रितिका शर्मा , डॉo महादेव, ओपी शर्मा, राकेश भार्गव, अरूण भार्गव, मधु भार्गव, सुधा भार्गव, प्रीति भार्गव, सरोज भार्गव सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।