विद्यार्थियों को टी-शर्ट किए वितरित।

जयपुर टाइम्स
कानोता। मानव मिलन संस्थान जयपुर द्वारा कस्बे की सांभरिया रोड़ स्थित महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के 100 विद्यार्थियों को टी शर्ट एवं फल वितरित किए। विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की उप प्रधानाचार्य अनुसुइया शर्मा की प्रेरणा से मानव मिलन संस्थान जयपुर के अध्यक्ष प्रमोद चौरड़िया, सहमंत्री पूनम चंद जैन, सदस्य प्रदीप राजपुरोहित एवं शोभा राजपुरोहित के द्वारा विद्यालय के शैक्षिक एवं सह शैक्षिक गतिविधियों में अग्रणी मेधावी छात्र- छात्राओं को टी-शर्ट एवं सभी विद्यार्थी को फल वितरित किए गए। मीडिया प्रभारी शिक्षक पवन शर्मा ने बताया कि प्रधानाचार्य के द्वारा संस्थान को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन शुभ्रा लड़ीवाला ने किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सहित अभिभावक ग्रामवासी उपस्थित रहे।