राज्य सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, फसली ऋण की भुगतान तिथि बढ़ाई   2.19 लाख किसानों को मिलेगा लाभ, 30 जून 2025 तक मिलेगा समय

राज्य सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, फसली ऋण की भुगतान तिथि बढ़ाई   2.19 लाख किसानों को मिलेगा लाभ, 30 जून 2025 तक मिलेगा समय

जयपुर, 1 अप्रैल। राज्य सरकार ने किसानों को राहत देते हुए खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन ब्याजमुक्त फसली ऋणों की अदायगी तिथि बढ़ा दी है। अब किसानों को 30 जून 2025 तक ऋण चुकाने का समय मिलेगा, जो पहले 31 मार्च 2025 तक था। 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम कुमार दक ने बताया कि इस फैसले से 2.19 लाख से अधिक किसानों को लाभ होगा। वित्त विभाग से स्वीकृति मिलने के बाद, केन्द्रीय सहकारी बैंकों के जरिए ऋण लेने वाले किसान अब 12 महीने की अवधि के भीतर ऋण चुकता कर सकेंगे।  

इस निर्णय से लगभग 778 करोड़ रुपये का ऋण बकाया रखने वाले किसानों को ब्याज मुक्त ऋण का लाभ मिलता रहेगा और पेनल्टी से भी बचाव होगा।