देवकीनंदन गोधा बने डिक्की राजस्थान चैप्टर के नए अध्यक्ष

देवकीनंदन गोधा बने डिक्की राजस्थान चैप्टर के नए अध्यक्ष

जयपुर, 01 अप्रैल 2025: दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (DICCI) राजस्थान चैप्टर ने देवकीनंदन गोधा को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह अंकित बाबरवाल का स्थान लेंगे और संगठन की नई नीतियों व पहलों को आगे बढ़ाएंगे।

डिक्की के संस्थापक चेयरमैन पद्मश्री डॉ. मिलिंद कांबले के नेतृत्व में संगठन दलित उद्यमियों को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री रवि कुमार नर्रा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव डांगी भी संगठन की रणनीतिक योजनाओं में योगदान दे रहे हैं।

देवकीनंदन गोधा के नेतृत्व में डिक्की राजस्थान चैप्टर राज्य में उद्यमिता को बढ़ावा देने, छोटे एवं मध्यम उद्यमों को सहयोग देने और आर्थिक विकास को सशक्त करने पर विशेष ध्यान देगा। नए अध्यक्ष ने कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार व निजी क्षेत्र के साथ सहयोग को प्रोत्साहित करेंगे।

इस नियुक्ति के साथ, डिक्की राजस्थान में उद्यमिता को और मजबूती देने के लिए नए आयाम स्थापित करने की दिशा में अग्रसर है।