राइजिंग राजस्थान: चिकित्सा विभाग की प्री-समिट में हेल्थ सेक्टर में निवेश को बढ़ावा, कई एमओयू होंगे साइन

राइजिंग राजस्थान: चिकित्सा विभाग की प्री-समिट में हेल्थ सेक्टर में निवेश को बढ़ावा, कई एमओयू होंगे साइन

जयपुर, 13 नवम्बर। स्वास्थ्य सेवा, फार्मा और मेडिकल डिवाइस निर्माण में निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान में गुरुवार को ‘राइजिंग राजस्थान’ के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्री-समिट का आयोजन होगा। इस समिट का आयोजन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होटल आईटीसी राजपूताना में किया जाएगा, जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े कई उद्यमी, निवेशक एवं अधिकारीगण शामिल होंगे।

चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ ने बताया कि ‘‘इन्वेस्ट इन हेल्थ, इनोवेट फॉर हॉलिस्टिक फ्यूचर’’ थीम पर आयोजित इस प्री-समिट में हेल्थ सेक्टर में संभावनाओं और निवेश के अवसरों पर फोकस रहेगा। इस दौरान कई एमओयू भी साइन किए जाएंगे, जिससे राज्य में हेल्थकेयर, फार्मा और मेडिकल डिवाइस के क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। इंडो यूरोपियन सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रो. विवेक गुप्ता और आंध्रप्रदेश मेडटेक लिमिटेड के सीईओ अतुल कोटवाल भी इस अवसर पर अपनी प्रस्तुति देंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के नेतृत्व में राजस्थान हेल्थ सेक्टर में निवेशकों के लिए एक प्रमुख डेस्टिनेशन बनने की दिशा में प्रयासरत है।