उदयपुरवाटी विधानसभा कॉंग्रेस टिकट के लिये 29 आवेदन प्राप्त हुए..

उदयपुरवाटी विधानसभा कॉंग्रेस टिकट के लिये 29 आवेदन प्राप्त हुए..


उदयपुरवाटी।
कस्बे की अग्रसेन धर्मशाला में बुधवार को उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस उमीदवारों के आवेदन मांगे गए। जिसमे आवेदन लेने वालों में कांग्रेस झुंझुनूं जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा, कॉंग्रेस प्रदेश सचिव उदयपुरवाटी विधानसभा प्रभारी आयदन भाटी,कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी रहे। 29 प्रत्याशियों ने आवेदन दिए जिसमे संदीप सैनी, रविंद्र भडाना, धनाराम सैनी, मदनलाल, मीनू देवी, दुर्गा सिंह, शांति देवी,गोकुलचंद जाट ,केसर देव सैनी, शिवनाथ सिंह, सुधींद्र मुंड,अजय सिंह तसिड, मंगल चंद सैनी, रामकरण सैनी, श्रवण कुमार सैनी, मुरारी सैनी, कृष्ण कुमार सैनी, श्यामाराम सैनी, रोहिताश बिजारणिया, भगवानाराम सैनी, एडवोकेट रामनिवास सैनी ,अशोक पूनिया ,मातादीन शर्मा, विद्याधर सिंह ,मोहर सिंह सोलाना, राजेंद्र सिंह अडवाना, सुनील झाझड़िया, सुखराम सैनी, सुनीता देवी जमालपुरिया के आवेदन प्राप्त हुए। कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि जिस तरह कॉंग्रेस पार्टी के लिये आवेदन आ रहे हैं उससे लगता है कि लोगो मे कॉंग्रेस के प्रति विश्वास बना हैं और सबको एकजुट होकर विधानसभा से प्रत्याशियों को जीता कर भेजना है। विधानसभा प्रभारी आयदन भाटी ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी ने जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश,देश ही नही बल्कि विश्वभर में नाम कमाया है। ओर सभी क्षेत्रवासियों के फॉर्म निष्पक्ष रूप से आगे भेजे जायेंगे। कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने आये हुए सभी प्रत्याशियों का आभार प्रकट कर आवेदन प्राप्त किये।