मतदान सम्पन्न करवाने के लिए  मतदान दल रवाना 

मतदान सम्पन्न करवाने के लिए  मतदान दल रवाना 


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा उप चुनाव की मतदान प्रक्रिया की सम्पूर्ण तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा के निर्देशन में मंगलवार को जिला मुख्यालय की सेठ मोतीलाल कॉलेज परिसर से मतदान दलों की रवानगी हुई। मतदान से पहले उन्हें तृतीय प्रशिक्षण देकर मतदान के लिए उपयोग में ली जाने वाली ईवीएम, वीवीपैट सहित अन्य सामग्री साैंपी गई। मतदान दलों की रवानगी के समय जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा, पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने मतदान कर्मियों को सजग, सतर्क रहकर मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक प्रक्रियाएं समयानुसार संपादित करने और किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर धैर्य रखकर निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए प्रबंधन रखने की बात कही। जिला प्रशासन की ओर से मतदान दलों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए उनकी बैठक व्यवस्था के पास ही उन्हें ईवीएम, वीवीपेट सहित अन्य मतदान सामग्री सुपुर्द की गई। वहीं पीडब्लूडी प्रबंधित मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त दिव्यांग मतदान दल को भी विशेष सुविधा दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार आर्य, प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी कैलाश चन्द्र, रिटर्निग अधिकारी हवाई सिंह यादव, एरिया मजिस्टेट के रूप में मंडावा एसडीएम मुनेश, नवलगढ़ एसडीएम जयसिंह भी उपस्थित रहे।