प्रस्तावित जिला नीमकाथाना के विरोध में उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के मझाऊ में विरोधसभा हुई..

प्रस्तावित जिला नीमकाथाना के विरोध में उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के मझाऊ में विरोधसभा हुई..

पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयन्त मूंड ने भरी हुंकार,विरोध सभा कर दी चेतावनी

आज सिंगनोर में होगी विरोधसभा

उदयपुरवाटी। प्रस्तावित नीमकाथाना जिला में उदयपुरवाटी व गुढागौड़जी तहसील शामिल के विरुद्ध गांव गांव से आंदोलन की सुगबुगाहट शुरु हो चुकी है इसी बीच सिंगनोर ग्राम पंचायत के गांव मझाऊ में पूर्व पंचायत समिति सदस्य जयन्त मूंड के नेतृत्व में शिव मंदिर व मुख्य चौक पर विरोध सभा हुई जिसमें ग्रामीणों ने एक आवाज में नीमकाथाना जिले के विरोध में आवाज बुलंद की। इस सभा में राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी हुई। मूंड ने बताया कि नए जिलों का गठन आमजन की सुविधा बढ़ाने के लिए किया जाता है लेकिन हमें तो बहुत बड़ी दुविधा में डाल दिया। ग्राम पंचायत बड़ागांव से लेकर इंद्रपुरा तक के लोगों में इसको लेकर बड़ा जनआक्रोश है। पूर्व पं.स.स. रामावतार धींवा दो दिन से आमरण अनशन पर बैठे है,प्रशासन के कान पर जूं भी नही रेंग रही।
इसी के साथ ढाणीमझाऊ,सिंगनोर,धमोरा,धोलाखेड़ा,रघुनाथपुरा,पोषाणा आदि गांवों की नजदीकी गुढागौड़जी तहसील के साथ है उसके बावजूद भी तहसील उदयपुरवाटी से जोड़ रखा है। नया जिला नीमकाथाना की दूरी,स्थलाकृति रुप से भिन्नताएं,भाषा,आवागमन,नाते-रिश्तेदारी सब ही अलग है। मुख्यमंत्री व क्षेत्रीय मंत्री से मांग है कि इस मसले का जल्दी से जल्दी निपटारा किया जाए,और क्षेत्र के लोगो को यथावत झुन्झुनू जिले में रखा जाए अन्यथा इसके आंदोलनात्मक परिणाम भुगतने को तैयार रहने को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी।और आंदोलन  में पार्टी विशेष के लोग राजनीतिक रोटियां सेंकने की तैयारी कर रहे है जो निंदनीय है।आज 23 मार्च को सिंगनोर में होने वाली विरोध सभा के लिये बुधवार को मझाऊ व ढाणी मझाऊ में विरोध सभाएं की गई। आज सिंगनोर से ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुवात करी जाएगी और जब तक जिला झुंझुनूं यथावत नही होगा तब तक सड़को पर आंदोलन लड़ेंगे। इस विरोध सभा में रामनिवास जांगिड़, पूर्व पंचायत समिति झाबर सिंह मूंड, गोरुराम कुलहरि,नंदलाल भड़ीया,कजोड़मल जांगिड़,रामावतार,ख्यालीराम,बनवारी लाल,रामकुमार भर्रा,मुकेश मूंड, लीलाधर देवठिया,राजेन्द्र हवलदार,सांवर मल धायल,प्रदीप कुड़ी,हरिराम शर्मा,श्रीराम देवठिया,महिपाल जाखड़,रामनाथ कुलहरि,गिरधारी लाल,बजरंग लाल कुलहरि,मनीष शर्मा,महेंद्र दूत,राजेन्द्र मूंड, योगी शर्मा,अंकित शर्मा,नरेंद्र देवठिया,पिन्टू जांगिड़ आदि सहित अनेकों ग्रामवासी व नोजवान मौजूद थे।