मण्डावा में ग्रामीण बैंक के नए भवन का शुभारंभ

मण्डावा में ग्रामीण बैंक के नए भवन का शुभारंभ


जयपुर टाइम्स 
मण्डावा। मंडावा में सोमवार को बड़ौदा क्षेत्रिय राजस्थान ग्रामीण बैंक, मण्डावा शाखा के नई भवन में स्थानांतरण मुकुन्दगढ़ रोड, मंडावा में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला के क्षेत्रीय प्रबंधक  सज्जन सिंह सिहाग की उपस्थिति में शुभारंभ हुआ। इस मौके पर पूर्व के प्रबंधक सुभाष चन्द्र, नजीर खान और और वर्तमान शाखा प्रबंधक अजय कुमार, शाखा के अन्य स्टाफ ऋषभ मित्तल, वीरेंद्र प्रताप, किशन लाल, शाखा टाई के प्रबंधक प्रवेश मलिक व शाखा अजीतगढ़ से पूनम मिठारवाल, अन्य बैंक स्टाफ साथ ही एडवोकेट सुधीर ढाका, सीए  विनायक शर्मा, विजय सिंह, सुशील सैनी, योगेश, रवि कुमावत, हनुमान प्रसाद कुमावत, सत्यनारायण  कुमावत, हेमंत सैनी आदि उपस्थित रहे। बैंक प्रबंधक ने बताया कि शेखावाटी से राजस्थान ग्रामीण बैंक फिर यह बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बन गया है और मंडावा मैं ब्रांच का लेवल अपर है जनता का पूरा विश्वास है। बैंक के बारे में काफी स्कीमों का वर्णन किया गया ।