कानसिंह सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा 

कानसिंह सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा 


जयपुर टाइम्स 
मंडावा।  ग्राम भोजासर में समाजसेवी, शिक्षाविद व मीणा समाज के पूर्व जिला संयोजक  कानसिंह मीणा की प्रथम पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि समारोह ओर कंबल वितरण का वीरेन्द्र सिंह मीणा, सुरेन्द्र सिंह मीणा, राजेन्द्र सिंह मीणा, नरेंद्र सिंह मीणा की ओर से आयोजन किया गया। सुरेन्द्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि  महावीर सिंह मीणा जीएसटी कमिश्नर मुख्य अतिथि रहे।अध्यक्षता ओमप्रकाश मील सरपंच भोजासर ने की। विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीनारायण मीणा बीडीओ, दलीप कुमार मीणा जिलाध्यक्ष मीणा समाज, रामपाल मीणा थानाधिकारी मंडावा, नयूम अहमद पूर्व सीबीईओ, रामावतार शर्मा पीईईओ ने की। मीणा परिवार की ओर से भोजासर ओर आस पास के जरूरतमंद लोगों को बडे़ कम्बल वितरित किये गए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षाविद् कानसिंह मीणा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। मीणा समाज के अलावा सर्वसमाज हिताय उनके किए गए कार्यों व योगदान को रेखांकित किया। संचालन शिक्षक रामावतार सैन ने किया। कार्यक्रम में चूरू झुंझुनू व सीकर जिले से मीणा समाज के गणमान्य लोगों सहित आस पास के गांवों से भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।