मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित.. शिविर में सर्व समाज के 108 रक्तवीरों ने रक्तदान किया..
उदयपुरवाटी कस्बे में घुमचक्कर के निकट रिद्धि सिद्धि होम्योपैथिक हॉस्पिटल के तत्वाधान में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जन्मदिन पर विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ । शिविर में सर्व समाज के 108 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । इस अवसर पर अतिथियों ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई करते हुए बताया कि रक्तदान समाज एवं मानवता की सेवा के लिए महान कार्य है, युवाओं को इस प्रकार के पुनीत कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए । रक्तदान महादान है जिसका कोई विकल्प नहीं है रक्तदान से लाखों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है । रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को गुढ़ागौड़जी उदयपुरवाटी दिग्दर्शन पुस्तिका के संपादक राजकुमार सैनी भोड़की की ओर से ये पुस्तिका निःशुल्क प्रदान की गई । शिविर के संयोजक डॉ अशोक सैनी, सहसंयोजक एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने रक्तदाताओं एवं शिविर में सहयोग करने वाले सभी स्वंयसेवकों का आभार व्यक्त किया । शिविर में कुलदीप बागड़ी इस्लामपुर ने 40 वीं बार रक्तदान किया । इस अवसर पर शिविर में सैनी समाज अध्यक्ष विनय सैनी, पूर्व प्रधान भगवाना राम सैनी, डॉ सुमन मीणा, जुगलकिशोर सैनी, कृष्णा सैनी इस्लामपुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बीएल सैनी, कुलदीप बागड़ी बगड़, केसरदेव सैनी, मीनू सैनी, पार्षद प्रतिनिधि अमित अली कच्छावा, पार्षद श्यामलाल सैनी, पार्षद प्रतिनिधि भागीरथ मल सैनी, किसान नेता धन्नाराम सैनी, दिनेश ओलखा, नरेश कटारिया, रोशन जांगिड़, ताराचंद नांगल, गंगाधर सैनी, राकेश स्वामी, अमित सैनी, श्यामलाल कटारिया, सद्दाम हुसैन, रामकुमार सैनी पनिहारवास, जमनलाल सैनी कांकरिया, सुमेर सैनी बड़ागांव, नरेंद्र कुमार जैतपुरा, सांवर मल सैनी कोठी, मुकेश आडवाणी, मोहनलाल छापोली, कैलाश सुईवाल, रामस्वरूप सैनी नांगल सहित कई मौजूद रहे ।