लिखमणसर ग्राम समिति का गठन
चूरू। भारतीय किसान संघ की ओर से शारदा, यमुना व साबरमती लिंक प्रोजेक्ट को लेकर चल रहे जल आंदोलन के प्रथम चरण अन्तर्गत जनजागरण किया।
तहसील अध्यक्ष सुजानगढ़ पेमाराम तेतरवाल के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष मुकेश रामपुरा, जिला उपाध्यक्ष करणीसिंह राजियासर, जिला मंत्री रामकुमार सिंह के सान्निध्य में सुजानगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत मूंदडा के गांव लिखमनसर में ग्राम समिति का गठन ग्राम की चौपाल में बैठकर किया गया। ग्राम समिति अध्यक्ष चंद्रा राम ज्याणी, मंत्री उदय सिंह सांखला, युवा प्रमुख राजू सिंह, महिला प्रमुख शोभा कंवर, व्यसन मुक्ति प्रमुख मोती सिंह, स्वच्छता प्रमुख तुलसाराम ढाका, जैविक प्रमुख रिछपाल सिंह भाटी, गौ सेवा प्रमुख कमल सोनी, जल संरक्षण प्रमुख भगवानाराम गोदारा, पौधारोपण प्रमुख नानदास स्वामी, सुरक्षा प्रमुख आसुराम बेड़ा को बनाया गया। उदयसिंह सांखला को जल आन्दोलन के लिए सुजानगढ़ का तहसील प्रभारी बनाया गया है । इस मौके पर प्रभुराम बेड़ा, भंवराराम जाणी, रूपाराम जाणी, अर्जुनराम, भंवरसिंह भाटी, मोतीसिंह बिदावत, मदन मेघवाल, नारायण मेघवाल, गणेशनाथ, श्रवणराम आचरा, मांगीलाल बेड़ा, रेवंतसिंह भोमिया, विक्रमसिंह, प्रताप जाणी, गिरधारी पारीक, रतुसिंह बिदावत, हनुमानसिंह सालोंत, सहीराम सिद्ध, किशननाथ सिद्ध व प्रेमदास स्वामी उपस्थित थे। बैठक में 16 मई जयपुर कूच में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर विचार विमर्श किया गया।