कलक्ट्रेट के समक्ष संविदा नर्सेजकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन

कलक्ट्रेट के समक्ष संविदा नर्सेजकर्मियों ने किया विरोध प्रदर्शन


चूरू। राजकीय भरतिया अस्पताल में एनजीओं के माध्यम से संविधा पर कार्यरत नर्सेजकर्मियों ने बुधवार को कलक्ट्रेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त कलक्टर लोकेश गोतम से मिले नर्सेजकर्मियों के प्रतिनिधिमण्डल ने उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवा और एनजीओ को पाबंद कर वर्तमान स्टाफ को ही कार्य पर लगाने की मांग की। 
नर्सेज कर्मचारियों ने बताया कि लगभग आठ माह से वे राजकीय भरतिया अस्पताल में के एमआईसीयू, पीआईसीयू व एनआईसीयू वार्ड में कार्यरत हैं लेकिन अब अस्पताल की ओर से एनजीओ बदला जा रहा है इसलिए उन्हें हटाया जा रहा है। जबकि उन्हें सेवा से पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है। अब यदि उन्हें हटाया जाता है तो अस्पताल के इन वार्डों की व्यवस्था चरमारा जाएगी। 
इसी क्रम में नर्सेजकर्मी तेजप्रकाश ने बताया कि इस संदर्भ में कर्मचारी मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य से भी मिलकर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करवाया है। वर्तमान में कार्यरत कर्मियों को हटाकर यदि नए लगाए जाते हैं तो अस्पताल में अव्यवस्था होगी। जबकि नए स्टाफ मो प्रशिक्षित करने के लिए प्रशिक्षण भी देना पड़ेगा। इसलिए वर्तमान कार्यरत स्टाफ को काम करने देने का प्राचार्य से आग्रह किया गया है। इस अवसर पर कपिल शर्मा, सुनील गाजसर, हरजिन्द्रसिंह, रचना, मयंक, मुकेश, जीतू कुमारी, लीलावती, मो.आरिफ, रमेश, महबूब खान, राहुल मोर्य, हितेश, गिरधारीलाल, विकास, सुनिता, योगेश व अमरचंद आदि नर्सेजकर्मी उपस्थित थे।