संसदीय क्षेत्र में एक नई व एक ट्रेन का होगा विस्तार-सांसद राहुल कस्वां

संसदीय क्षेत्र में एक नई व एक ट्रेन का होगा विस्तार-सांसद राहुल कस्वां


ट्रेनों के विस्तार में दोहरी खुशखबरी, आमजन का सफर होगा आसान
सादुलपुर,। चूरू सांसद राहुल कस्वां के लगातार विशेष प्रयासों से क्षेत्र को रेल सम्बन्धित दो खुशखबरी मिली हैं। मीडिया प्रभारी सांसद चूरू विकाश बेनीवाल ने बताया कि रेल मंत्रालय ने सांसद कस्वां के प्रस्ताव के अनुसार जयपुर-लोहारू गाड़ी संख्या 09603/04 का विस्तार भठिण्डा तक कर दिया है जो अब 11 मई से भठिण्डा तक संचालित होगी। इसी प्रकार सादुलपुर-जयपुर स्पेशल गाड़ी संख्या 09705/06 का विस्तार भी श्रीगंगानगर तक कर दिया गया है। यह ट्रेन सप्ताह में 5 दिवस संचालित हो रही थी, जो 12 मई से 5 दिवस की बजाय रोजाना श्रींगगानगर से जयपुर के बीच संचालित होगी। सांसद कस्वां ने बताया कि पिछले काफी दिनों से आमजन की माँग के अनुरूप हमने इन ट्रेनों का विस्तार करवाया है, जिसका फायदा अब क्षेत्रवासियों को मिलेगा। विशेष प्रयासों द्वारा सिद्धमुख और अनूपशहर में इन ट्रेनों का स्टॉपेज मिला है जो रेल यात्रियों के लिये बहुत लाभप्रद सिद्ध होगा। सांसद कस्वां ने दोहरी सौगात के लिये सभी क्षेत्रवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।
फोटो-10 सांसद राहुल कस्वा