पवित्र रमजान माह को देखते हुए आज रात को आयोजित होगा रक्तदान शिविर

पवित्र रमजान माह को देखते हुए आज रात को आयोजित होगा रक्तदान शिविर


राठौड़ के जन्मदिवस पर चल रहे है रक्तदान शिविर, की बैठक
चूरू। स्थानीय डाबला रोड स्थित राजकीय शहरी प्राथिमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिवस उपलक्ष्य में 20 व 21 अप्रैल को आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर आयोजित बैठक में शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। भाजपा एसी प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया ने बैठक में रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर सौंपी गई जिम्मेदारियों की समीक्षा की और अलग अलग वार्ड सहित पार्टी कार्यकर्ताओं से इस पुण्य के कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। 
बैठक में भंवर गुर्जर, पार्षद भागीरथ सैनी, प्रकाश नायक, विष्णु शर्मा, ओमप्रकाश, सुनील खटीक, बन्टी बागड़ी, शिवा खटीक, आसीफ 
खान पूर्व पार्षद, हरीराम चैपड़ा, राकेश जांगिड़, संदीप लुगरिया, निरंजन प्रजापत, पवन चावरिया, नितिन हटवाल, परमेश्वर वाल्मिकी, मेघराज भार्गव, अनिल माहिच, सांवरमल सैली, आनंद रैगर, अलीशेर लुहार, रामचन्द्र प्रजापत, विमल वाल्मिकी, हेमन्त वाल्मिकी को शिविर व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियां सौंपी गई। 
लुगरिया ने बताया कि रमजान माह को देखते हुए अल्पसंख्यक समाज की ओर से 20 अपै्रल को रात्रि को विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आसिफ खान, आजाद खान, फरीयाद खान, आसिफ टीपू खान, सहजाद खान, सलीम गौरी व शौकत गौरी को जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में छोटूराम, सोमनाथ इंदलिया, शीशपाल भाटिया, कमल राव, किशन राव, लालचंद प्रजापत, राहुल लुगरिया, श्रवण सैनी, भारतमल, राजेन्द्र लुगरिया, सुभाष डाबला, मोहित शर्मा, पारस, रोहित व गंगाधर खटीक सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
इसी क्रम में भाजपा के पूर्व जिला बसंत शर्मा ने बताया कि 21 अप्रैल को पीएचसी डाबला के अलावा राजकीय नेत्र चिकित्सालय में रक्तदान शिविर आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से प्रतिपक्ष नेता राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ग्रामीण मंडल में रक्तदान शिविर आयोजित हो रहे हैं। जहां ग्रामीण व कार्यकर्ता स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं। पूर्व सभापति विजय शर्मा ने 21 अप्रैल को रक्तदान शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाने की युवाओं से अपील की हैं इसी क्रम में शिविर की तैयारियों को लेकर पूर्व सभापति शर्मा, अभिषेक चोटिया, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गोपाल बालाण, राजेश माटोलिया, सुनील टकनेत, संजय सोनी, राजीव शर्मा व रवि दाधीच ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।