ग्रामीणों ने विद्युत समस्या को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने विद्युत समस्या को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरदारशहर। तहसील के गांव घडसीसर के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी बृजेंद्रसिंह को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में हो रही विद्युत समस्याओं से अवगत करवाया।किसानों ने उपखंड अधिकारी को बताया कि किसानों को 6 घंटे बिजली दी जाए और पर्याप्त मात्रा में किसानों के कृषि कनेक्शनों को वोल्टेज की समस्या का समाधान किया जाए। राजासर जीएसएस को घडसीसर से हटाकर सरदारशहर से जोड़ा जाए। करणसर में स्वीकृत जीएसएस का काम शुरू किया जाए, पातलीसर के घडसीसर जीएसएस तक स्वीकृत नई लाइन का काम शुरू किया जाए, घडसीसर में 132 केवी जीएसएस बनाया जाए और घडसीसर जीएसएस में 5 हजार वोल्टेज का ट्रांसफार्मर लगाया जाए। उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी समस्याओं को लेकर 30 दिसंबर से घडसीसर जीएसएस के आगे किसान धरने पर बैठे हैं और यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाएगी। प्रशासन व विद्युत विभाग को अग्रिम चेतावनी दी जाती है की अगर 5 जनवरी तक हमारी मांग पूरी नहीं की गई तो किसान बड़ा आंदोलन करेंगे और उपखंड कार्यालय व कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे और सड़कों को जाम किया जाएगा। जिससे होने वाली परेशानी के लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और ग्रामीणों ने उपखंड कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया।