सादुलपुर - राजगढ़ से हिसार की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर 31 मई की शाम को एक सड़क हादसा हुआ है।

सादुलपुर - राजगढ़ से हिसार की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर 31 मई की शाम को एक सड़क हादसा हुआ है।

सादुलपुर - राजगढ़ से हिसार की ओर जाने वाले सड़क मार्ग पर 31 मई की शाम को एक सड़क हादसा हुआ है। हिसार रेलवे फाटक के निकट बने हुए अंडरपास मोड पर दो कारों की आमने सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में एक बालिका तथा दो  महिलाओं सहित कुल 5 जने घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों गाड़ियां तथा घायल हिसार के निवासी है। हालांकि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है मगर दो जनों के फैक्चर हैं। इन घायलों को राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा टीम की कैंपर तथा एंबुलेंस से श्रीनाथजी हॉस्पिटल लाकर भर्ती करवाया गया, जहां पर यह सभी उपचाराधीन है। बताया गया है कि प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को हिसार भिजवाया जा रहा है घायलों में हिसार के 45 वर्षीय दीपक उनकी पत्नी लक्ष्मी तथा 15 वर्षीय पुत्री समृद्धि शामिल है जबकि दूसरे कार के घायल सचिन तथा लवलीश हैं।