राजलदेसर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परीक्षाएं 6 अप्रैल से प्रारंभ, भारती विद्यापीठ महाविद्यालय को बनाया परीक्षा केंद्र

राजलदेसर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परीक्षाएं 6 अप्रैल से प्रारंभ, भारती विद्यापीठ महाविद्यालय को बनाया परीक्षा केंद्र
चूरू|

राजलदेसर न्यूज सर्विस स्थानीय भारतीय विद्या पीठ महाविद्यालय राजलदेसर में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय मुख्य परीक्षा 2023 हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई है उल्लेखनीय है कि राजलदेसर कस्बे के विद्यार्थियों को अब तक रतनगढ़ अथवा चूरु परीक्षा देने जाना पड़ता था लेकिन विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के सहयोग से सत्र 2023 की परीक्षा हेतु राजकीय महाविद्यालय राजलदेसर के विद्यार्थियों का भी परीक्षा केंद्र भारती विद्यापीठ महाविद्यालय को ही निर्धारित किया गया है। इस विषय में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. एस. पुरोहित ने यह बताया कि राजलदेसर में विश्वविद्यालय निर्देशानुसार परीक्षा की तैयारियां कर ली गई है। स्नातक बीए एवं बीकॉम स्तर की परीक्षाएं 6 अप्रैल से 10 जून 2023 तक महाविद्यालय में आयोजित होंगी जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने में भी कर दी गई है, तथा महाविद्यालय स्तर पर नकल अथवा अनुचित सामग्री की रोकथाम के लिए उड़न दस्ते भी निर्धारित किए गए हैं। इस अवसर पर महा विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव पवन बोथरा ने कस्बे के सभी स्नातक स्तर के विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता की अग्रिम बधाई दी एवं अनुशासन बनाए रखने की अपील की।