एक शाम गौ माता के नाम

एक शाम गौ माता के नाम आयोजित होगा कार्यक्रम कई संत महापुरुषों के सानिध्य में
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज उर्फ बॉस नागौर परम सानिध्य रहेगा
मरुधर मानवता परिवार के समस्त सदस्य रहेंगे मौजूद
टीम मिशन मानवता भी होगी शामिल
नागौर/लाडनूं के निकटवर्ती ग्राम पंचायत खामियाद स्थित गांव तीतरी में एक शाम गौ माता के नाम कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन,व भजन संध्या इस कार्यक्रम में साधु-संतों सहित स्थानीय विधायक मुकेश भाकर प्रधान हनुमान कासनिया सरपंच चंदरी देवी एवं समस्त ग्रामवासी रहेंगे मौजूद स्थानीय करंट बालाजी के मंदिर में सवामणी प्रसाद का वितरण किया जाएगा यह प्रोग्राम श्रीराम गौशाला के देखरेख में किया जाएगा यह आयोजन चैत्र मास की पूर्णिमा 6 अप्रैल गुरुवार को होगा उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में जाने-माने कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे