अखिल भारतीय किसान सभा ने 88 वां स्थापना दिवस मनाया

अखिल भारतीय किसान सभा ने 88 वां स्थापना दिवस मनाया

सरदारशहर। अखिल भारतीय किसान सभा का 88 वां स्थापना दिवस किसान मजदूर भवन में किसान सभा के तहसील अध्यक्ष भगवानाराम  जाखड़ ने झण्डा रोहण के साथ धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा के प्रदेश महामंत्री छगनलाल चौधरी, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष कुमाराम जाखड़, तहसील मंत्री काशीराम सारण, मजदूर यूनियन सीटू के नेता मोहम्मद सलीम, हड़मानाराम बरोड़, देवेन्द्र बरोड़, भरतराज बरोड़, कुननराम बरोड़, आरिफ खान, फुसाराम माली, डूंगरराम माली आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर किसान नेताओं ने सरसो, चना, गेंहू की फसलों की पूरी सरकारी खरीद एमएसपी पर तुरंत करने की मांग की गई। मंडी में सरसों 4000 से 4600 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। जबकि सरसों की सरकारी खरीद के भाव एमएसपी 5400 रूपये प्रति क्विंटल है। हर किसान को प्रति क्विंटल सरसों में 1000 रूपये से ज्यादा का नुकसान हो रहा है।