रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग
सुजानगढ़ (नि.सं.)। रेलवे स्टेशन मास्टर को जोधपुर डीआरएम के नाम ज्ञापन सौंपकर अमृत योजना के तहत सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा में विस्तार किए जाने की मांग की गई है। विजय चैहान, उप नेता प्रतिपक्ष रिछपाल बिजारणिया, पार्षद गौरव इंदोरिया, नरेंद्र प्रजापत द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि प्रवेश द्वार की भांति रेलवे स्टेशन के पार रहने वाली जनता के लिए भी पश्चिमी प्रवेश द्वार बनाया जावे, ताकि 35 प्रतिशत आबादी को रेल लाईन क्रोस करके नहीं आना पड़ेगा। इसी प्रकार बनने वाले नए प्रवेश द्वारा पर अनारक्षित टिकट काउंटर की व्यवस्था की भी जावे, ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो। इसी प्रकार कोच गाईडेंस सिस्टम भी लगाये जाने की मांग भी की गई है। प्लेटफार्म संख्या एक पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रतीक्षालय का निर्माण करने की मांग भी ज्ञापन में की गई है। इसी प्रकार सालासर बालाजी, खाटूश्यामजी की प्रतिमाएं पेंटिंग्स भी बनवाने की मांग की गई है।