राजलदेसर में पांच दिवसीय गीदड़ नृत्य शांतिपूर्ण संपन्न

राजलदेसर में पांच दिवसीय गीदड़ नृत्य शांतिपूर्ण संपन्न


50, हजार से अधिक व्यक्तियों ने लिया आनंद


राजलदेसर न्यू सर्विस राजलदेसर कस्बे में सदियों से चली आ गई लोक कला संस्कृति को जीवित रखने के लिए राजलदेसर कस्बे वासी निरंतर प्रयासरत है पांच दिवसीय गीदड़ नृत्य का राजलदेसर कस्बे में गांधी चौक नृत्य कला मंडल मेन बाजार नृत्य कला मंडल दोनों की ओर से आयोजित कार्यक्रम में राजलदेसर ही नहीं अपितु देश विदेश से 50, हजार से अधिक व्यक्तियों ने इस ऐतिहासिक गीदड़ नृत्य का आनंद उठाया दोनों ने दोनों नृत्य स्तर पर बहुत ही शानदार व्यवस्था देखने को मिली साथ ही नायब तहसीलदार असलम खान थाना प्रभारी रतन लाल मेघवाल के द्वारा बहुत ही शानदार व्यवस्था देखने को मिली वही गांधी चौक में इस बार महिलाओं के बैठने के लिए बहुत ही शानदार व्यवस्था की गई साथ ही पीने के पानी की व्यवस्था भी बहुत शानदार थी दोनों नृत्य स्थल पर 7 मार्च सुबह 10:30 बजे तक कार्यक्रम आयोजित जारी रहा उसके बाद नृत्य स्थल पर वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकारों का सम्मान किया गया इसके अलावा दोनों नृत्य स्थल पर राजलदेसर के प्रसिद्ध गायक कलाकार एडवोकेट राजेंद्र सैनी, मनोज मारू, गौरीशंकर मारू, कौशिक वर्मा, गोपी मारू, सरवन पारीक आदि द्वारा शानदार राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति देकर नृत्य करने वाले कलाकारों को और अधिक नाचने पर मजबूर कर दिया वही इस पांच दिवसीय गीदड़ नृत्य के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर गांधी चौक नृत्य कला मंडल के अध्यक्ष शंकरलाल खडोलिया, मेन बाजार नृत्य कला मंडल के अध्यक्ष नरपत सिंह बैंद, गोपाल मारू, चंद्रप्रकाश  घीटाला आदि ने राजलदेसर कस्बे वासियों का एवं पुलिस प्रशासन का शानदार सहयोग प्रदान करने पर आभार जताया एवं भविष्य में भी इसी तरह से सहयोग करने की कामना की
[4:23 pm, 08/03/2023] +91 94611 11137: