भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग 

भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग 


उपनेता प्रतिपक्ष राठौड़ के नेतृत्व में विप्र समाज व व्यापार मण्डल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन 
चूरू । जिला मुख्यालय के नया बास की एक वरिष्ठ महिला लक्ष्मीदेवी के साथ भूमाफिया द्वारा फर्जी कूटरचित साजिश के जमीन हड़पने के मामले को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के नेतृत्व में विप्र समाज व व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर षडयंत्रकारी भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की।
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा की और बताया कि 82 वर्षीय लक्ष्मी शर्मा की अवस्था ठीक नहीं है। उनकी सोचने समझने की शक्ति कम हो चुकी है। लक्ष्मी को सरकार की योजना का नाम लेकर मोबाइल देने की बात कर करोड़ो की सम्पत्ति हड़पने का काम इमरान व शराफत भूमाफियां ने किया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया पुलिस अगर शीघ्र भूमाफियों को गिरफ्तार नहीं करेगी। तो विप्र समाज व अन्य संगठन एक बड़ा जन आन्दोलन करेगी।  राठौड़ ने इस मामलें को विधानसभा सत्र में उठाने की बात भी कही।
ज्ञापन के माध्यम से वयोवद्ध महिला के साथ धोखधडी कर करोड़ों की सम्पति हड़पने का प्रयास करने वाले भूमाफियों को गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन देनेवालों में पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, पूर्व सभापति विजय शर्मा, जिला उद्योग व्यापार संघ के अध्यक्ष विमल सारस्वत, विप्र फाउण्डेशन के अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा,  नगर मण्डल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, एडवोकेट गोपाल शर्मा, प्रेम खण्डेलवाल, शिव शर्मा, दिनेश लाटा, फतेहचन्द सोती, रजत शर्मा, डॉ  रविकांत शर्मा, योगेश गौड़ , कालू गौड़ , योगेश शर्मा सहित सैंकड़ो की संख्या में विप्र समाज व व्यापार मण्डल के लोग उपस्थित थे।