स्थापना दिवस व जाम ए इंसा वर्षगाँठ माह की नामचर्चा आयोजित

स्थापना दिवस व जाम ए इंसा वर्षगाँठ माह की नामचर्चा आयोजित

तारानगर

डेरा सच्चा सौदा की शाखा तारानगर में रविवार सच्चा सौदा स्थापना दिवस व जाम ऐ इंसा के पवित्र माह की नामचर्चा का आयोजन किया गया। उपस्थित श्रद्धालुओं ने धन धन सतगुरु तेरा ही आसरे के पवित्र नारे के साथ नामचर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ किया ततपश्चात कविराज भाइयों ने परम पिता शाह सतनाम जी द्वारा रचित ग्रंथो से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के चलते बड़ी एलईडी के माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के वचन सुनाये गये। गोविंदराम इंसा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मोके पर पक्की समितियों के सेवादार, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की बहने सहित सैकड़ों भाई बहन उपस्थित थे।