जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने की लाडेसर अभियान की घोषणा

जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने की लाडेसर अभियान की घोषणा

जयपुर, 30 दिसंबर। कुपोषण से जूझ रहे बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए जिला प्रशासन ने ‘लाडेसर अभियान’ का शुभारंभ करने का निर्णय लिया है। यह अभियान 14 जनवरी 2025 से शुरू होगा। इस संदर्भ में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई।

डॉ. सोनी ने बैठक में कहा कि लाडेसर अभियान जिले के कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों के पोषण स्तर में सुधार का एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को अभियान के सफल संचालन के लिए ठोस योजनाएं तैयार करने और उनकी प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।