प्रो. मनोज दयाल का रिसर्च मेथाडोलॉजी पर हुआ विशेष व्याख्यान

प्रो. मनोज दयाल का रिसर्च मेथाडोलॉजी पर हुआ विशेष व्याख्यान


जयपुर| जगतपुरा स्थित जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मीडिया स्टडीज में प्रोफेसर मनोज दयाल का विशेष व्याख्यान हुआ। उन्होंने रिसर्च मेथाडोलॉजी के न्यू ट्रेंड्स पर अपना व्याख्यान रखा। प्रोफेसर मनोज दयाल हरियाणा स्थित गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में मास कम्युनिकेशन के वरिष्ठ प्रोफेसर हैं। उन्होंने मीडिया शोध और मीडिया मैट्रिक्स जैसी प्रसिद्ध पुस्तकों का लेखन कार्य किया। उन्होंने सोशल साइंस के रिसर्च और केमिकल साइंस के रिसर्च में अंतर स्पष्ट करते हुए बताया कि केमिकल साइंस के रिसर्च में एकमत हो सकता है लेकिन सोशल साइंस के साइंटिस्ट या रिसर्च में एक मत होना अनिवार्य नहीं है। मीडिया रिसर्च एस एवं सोशल रिसर्च में एक मत होना उचित भी नहीं है और विवादास्पद भी है। उन्होंने बताया कि शोध एक ऐसा क्षेत्र है जहां कभी भी स्कोप कम नहीं हो सकता। 
आज आधुनिकता के दौर में मीडिया और मीडिया रिसर्च को नए आयामों की जरूरत है। इसके लिए मीडिया रिसर्च को आगे आकर एक्सपेरिमेंटल रिसर्च करने पड़ेंगे। प्रोफेसर दयाल ने बताया कि आज मीडिया में और मीडिया शोध में मैट्रिक्स और डाटा की जरूरत है। 
कार्यक्रम में स्कूल ऑफ मीडिया के निदेशक प्रोफेसर डॉ सचिन बत्रा ने भी संबोधित किया।  प्रोफेसर दयाल का स्वागत विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापित डॉ विनोद सोनी ने किया। इस अवसर पर विभाग के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।