पवन कुमावत क्षत्रिय कुमावत युवाशक्ति प्रदेश खेल मंत्री नियुक्त

चौमू निस। राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवाशक्ति के सरंक्षक प्रदेशाध्यक्ष रतन नान्दोलिया व प्रदेश पर्यवेक्षक टीकम मावर की अनुसंशा पर राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति समिति पद प्रदेश खेल मंत्री पवन कुमावत( होदकास्या) पिता जगदीश प्रसाद कुमावत झोटवाड़ा जयपुर
को नियुक्त किया गया।
पवन कुमावत की कार्यशैली समाज के प्रति कर्तव्य निष्ठा समाज के प्रति समर्पण भाव समाज के प्रति ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की इच्छा शक्ति को देखते हुए यह नियुक्ति प्रदान की गई है आपके निर्देशन में राजस्थान क्षत्रिय कुमावत युवा शक्ति नये आयाम लिखने में अग्रसर रहेंगे। सभी कुमावत युवा शक्ति में इनके प्रति काफी उत्साह देखा गया और सभी ने प्रसन्नता व्यक्त की।